Jabalpur News: जीसीएफ की गन शॉप में भड़की आग ओएफके से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड

जीसीएफ की गन शॉप में भड़की आग ओएफके से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड
फर्निश के दौरान हुई घटना, आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे

Jabalpur News: आयुध निर्माणी खमरिया की फायर ब्रिगेड सोमवार की शाम करीब 5 बजे जब गन कैरिज फैक्ट्री की तरफ दौड़ी तो देखने वालों को किसी बड़ी घटना का अंदेशा हो गया। दूसरी तरफ जीसीएफ के भीतर खतरे के सायरन भी बजने लगे। कुछ देर बाद ही बात सामने आई कि जीसीएफ में फर्निश के लिए इस्तेमाल होने वाले ऑयल टैंक में आग लग गई है। इस घटना को लेकर फैक्ट्री के भीतर हड़कंप की स्थिति रही। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

हालांकि आधे घंटे में ही आग को काबू कर लिया गया। किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार जीसीएफ में फील्ड गन शाॅप में फर्निश की प्रक्रिया के दौरान लोहे को ढलाई के बाद पानी, तेल और फिल कोल्ड वाॅटर में डाला जाता है। खास तौर पर तेल की प्रोसेसिंग के वक्त विशेष सावधानी रखनी होती है। हर बार इससे आग की लपटें आसपास तक फैलती हैं और हर बार दमकल कर्मी इन लपटों को ठंडा करते हैं। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह सामान्य प्रक्रिया है जिसके लिए एहतियातन हर वक्त तैयार रहना पड़ता है।

टैंक की आग बुझी नहीं तो मदद को बुलाया

सोमवार की शाम के समय भारी भरकम गर्म लोहे को जब तेल से भरे टैंक में डाला गया तो उसमें आग लग गई। कुछ देर में लपटें शांत होने की बजाय और भड़कने लगीं तब फैक्ट्री प्रशासन ने आयुध निर्माणी खमरिया को मदद के लिए बुलाया। ओएफके प्रशासन ने दमकल कर्मियोें की एक टीम तत्काल जीसीएफ के लिए रवाना की। यहां पहुंचने के बाद दोनोंं फैक्ट्रियों के फायर फाइटर ने पूरी ताकत लगाई और कुछ देर में ही हालात को कंट्रोल कर लिया गया। फोम टेंडर से आग को शांत किया गया।

प्राेडक्शन के दौरान यह सामान्य प्रोसेस है। एहतियात के तौर पर हर वक्त तैयार रहना पड़ता है। हमारा खुद का फायर कंट्रोल सेटअप है लेकिन सोमवार को ज्यादा पुख्ता कंट्रोलिंग बनाए रखने के लिए ओएफके से फायर ब्रिगेड बुलाई गई।

-राजीव गुप्ता, ईडी, जीसीएफ

Created On :   25 Nov 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story