- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कर्मियों के जागरूकता और अनुपालन पर...
Jabalpur News: कर्मियों के जागरूकता और अनुपालन पर जोर

Jabalpur News: श्रम संहिताएं, उनके प्रावधानों एवं अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं से ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों को अवगत कराए जाने के उद्देश्य से सोमवार को क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में भविष्य निधि आयुक्त राकेश सहरावत ने विचार रखे और कहा कि भारत सरकार द्वारा नेशनल फ्लोर वेज के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी वर्कर को मिनिमम लिविंग स्टैंडर्ड से कम सैलरी न मिले, महिला-पुरुष भेदभाव से मुक्त वेतन और रोजगार को प्रभावी किया गया है।
इंस्पेक्टर-कम-फैसिलिटेटर सिस्टम को लागू किया गया है जिसमें सजा देने वाली कार्यवाही के बजाय मार्ग निर्देश, जागरूकता और अनुपालन पर जोर दिया गया है। इस सेमिनार में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, श्रम कल्याण आयुक्त, खान सुरक्षा निदेशक, क्षेत्रीय श्रम आयुक्त एवं सुरक्षा अधिकारी, एलआईसी भी उपस्थित रहे।
सेमिनार के दौरान नवीन वैद्य, श्रम कल्याण आयुक्त ने भी विचार रखे। सुनील शर्मा, क्षेत्रीय श्रम आयुक्त द्वारा विस्तार पूर्वक जवाब दिए गए। उन्होंने यह भी बताया कि अभी श्रम संहिता के विषय में अलग-अलग नियम नोटिफाई होने शेष हैं। इन नियमों के नोटिफाई होने के पश्चात और अधिक विवरण आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर मनीष जायसवाल, डायरेक्टर खान सुरक्षा, श्याम हेडाऊ, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, आशीष श्रीवास्तव, सीआईटीयू इंटक, हिन्द मजदूर सभा, एसआईडीसी, म.प्र.वि.मं. संघ के प्रतिनिधियों ने सेमिनार में अपनी उपस्थिति दी।
Created On :   25 Nov 2025 6:13 PM IST












