- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पूरी रात एसआईआर का काम करेंगे...
Jabalpur News: पूरी रात एसआईआर का काम करेंगे शिक्षक, अब बाबुओं को भी लगाया
Jabalpur News: एसआईआर के कार्य में अब शिक्षकों की ड्यूटी कुछ इस कदर लगाई जा रही है कि वे हलाकान और परेशान होने के साथ ही मानसिक रूप से टूट रहे हैं। ताजा आदेश में शिक्षकों की जो ड्यूटी लगाई गई है, उसमें महिला शिक्षकों को सुबह 8 से रात 8 बजे और पुरुष शिक्षकों को रात 8 से सुबह 8 बजे तक बुलाया जा रहा है। इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है। महिला शिक्षिकाओं का कहना है कि वे रात 8 बजे कार्य से छूटेंगी तो घर कितने बजे पहुंचेंगी और कैसे जाएंगी।
उनके आवागमन की कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे में यह ड्यूटी जानलेवा साबित होगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 100 पश्चिम द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में डोर टू डोर गणना-पत्रक बांटने और प्राप्त करने के उपरांत पत्रकों को डिजिटलाइजेशन हेतु शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसमें नगर निगम गढ़ा जोन और तहसील कार्यालय गोरखपुर में कार्य कराया जा रहा है और शिक्षकों से 12-12 घंटे की शिफ्ट में कार्य कराया जा रहा है। महिला शिक्षकों को सुबह 8 बजे से बुलाया जा रहा है और उन्हें रात 8 बजे छोड़ा जा रहा है। वहीं पुरुषों को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक रहने के आदेश हैं। भीषण ठंड से बचने के भी कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। इस कार्य में करीब 200 शिक्षकों को लगाया गया है।
पूरे लिपिक भी कार्य में जुटे
बताया जाता है कि विधानसभा क्षेत्र पूर्व, उत्तर, कैंट और पश्चिम के कार्य हेतु करीब 400 लिपिकों को भी इस कार्य में लगाया गया है। इस तरह स्कूलों और स्कूलों का कार्य करने वाले लिपिकों को एसआईआर के कार्य में झोंक दिया गया है, वहीं स्कूल खाली हो चुके हैं और अब बच्चों की न तो पढ़ाई हो पा रही है और न ही उनकी देखभाल हो रही है। बेहतर होता कि इन कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया होता, ताकि बच्चे अपने घरों में रहकर सुरक्षित रूप से पढ़ाई तो कर पाते।
एसआईआर: अब तक 76 बीएलओ ने शत-प्रतिशत किया गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत अभी तक जिले के 76 बीएलओ ने अपने मतदान केन्द्रों के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने वाले सभी बीएलओ और उनके सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति परस्ते भी मौजूद थीं।
जानकारी के अनुसार मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने में जिले की विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के बीएलओ सबसे आगे हैं। सिहोरा विधानसभा के अभी तक 26 बीएलओ द्वारा शत-प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है। दूसरे स्थान पर विधानसभा क्षेत्र पनागर तथा तीसरे स्थान पर विधानसभा क्षेत्र पाटन है। पनागर के 17 बीएलओ और पाटन के 13 बीएलओ द्वारा अपने बूथ के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है।
एसआईआर के काम में तेजी लाने के निर्देश
नगर निगम ने एसआईआर के काम में पूरी ताकत झोंक दी है। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि एसआईआर का काम तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा कि एसआईआर के काम में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि टैक्स कलेक्शन, सफाई और प्रकाश व्यवस्था का भी काम बिना रुकावट के जारी रखा जाए।
57 फीसदी गणना पत्रकों का हुआ डिजिटाइजेशन
एसआईआर के तहत जिले में अभी तक 10 लाख 95 हजार 689 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। यह जिले के 19 लाख 25 हजार 472 मतदाताओं का 56.90 फीसदी है। सोमवार की शाम 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार मतदाताओं से प्राप्त भरे हुए गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन के कार्य में पाटन विधानसभा क्षेत्र जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में लगातार पहले स्थान पर बनी हुई है। पाटन विधानसभा क्षेत्र में 68.60 फीसदी गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूर्ण हो चुका है। दूसरे स्थान पर सिहोरा विधानसभा क्षेत्र है जहां 68.56 फीसदी गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन हो चुका है।
Created On :   25 Nov 2025 6:10 PM IST












