Jabalpur News: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 11 दोपहिया वाहन जब्त

  • ओमती पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई
  • पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी पर 19 मामले पहले से ही थाने में दर्ज हैं।

Jabalpur News: ओमती पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो कि अपनी चाबी लगाकर बाइक चुराता था, और फिर उन्हें सस्ते दामों पर बेच दिया करता था। आरोपी से 8 लाख रुपए कीमत के 11 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में एडीशनल एसपी जोन टू पल्लवी शुक्ला ने बताया कि ओमती थाने में 21 जुलाई को एमपीईबी मिशन कम्पाउण्ड से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस पर सीसीटीवी फुटेज की मदद से जब जांच शुरू की गई, तो स्नेह निकेतन छात्रावास गोरखपुर के सामने सस्ते दामों पर बाइक बेचते हुए शारदा चौक अन्ना मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय पवन पटेल को पकड़ा गया।

पूछताछ में उसने अपनी चाबी लगाकर मिशन कम्पाउण्ड से बाइक चुराने और 10 अन्य बाइकों को भी चोरी कर झाड़ियों में छिपाने की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर चोरी के दोपहिया वाहन जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी पर 19 मामले पहले से ही थाने में दर्ज हैं।

Created On :   26 July 2025 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story