- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 30 दिन में ही छलनी हो गई 40 लाख की...
Jabalpur News: 30 दिन में ही छलनी हो गई 40 लाख की सड़क, गड्ढे इतने कि गिनना भी आसान नहीं

- 7 जून को हुआ था घमापुर सड़क का लोकार्पण, नागरिक बोले- ऐसी घटिया रोड नहीं देखी
- कांग्रेस पार्षद दल ने आरोप लगाया है कि नगर निगम में निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है।
Jabalpur News: नगर निगम किस तरीके से सड़क निर्माण कार्य करा रहा है। इसकी बानगी घमापुर से लकड़गंज तक की डामर सड़क पर देखी जा सकती है। यहां पर 30 दिन पहले 40 लाख रुपए की लागत से 800 मीटर लंबी डामर सड़क बनाई गई थी। पहली बारिश में ही यह सड़क पूरी तरह से छलनी हो गई। सड़क पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि इनको गिनना भी मुश्किल हो रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने इतनी घटिया सड़क आज तक नहीं देखी।
क्षेत्रीय नागरिक लंबे समय से घमापुर चौक से लकड़गंज तक की सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। 7 जून 2025 को जब सड़क का लोकार्पण हुआ, तो नागरिकों ने राहत की सांस ली, लेकिन नागरिकों की उम्मीद उस समय टूट गई, जब 30 दिन में ही सड़क पूरी तरह से छलनी हो गई।
800 मीटर लंबी सड़क पर अनगिनत गड्ढे हो गए। सड़क पर गड्ढों को गिनना मुश्किल हो रहा है और यहां चलना भी मुश्किल हो रहा है।
तीन साल के गारंटी पीरियड में है सड़क
घमापुर चौक से लकड़गंज तक की सड़क 3 साल के गारंटी पीरियड में है, लेकिन सड़क 30 दिन में ही पूरी तरह छलनी हो चुकी है। हालत यह है कि नगर निगम की अधिकांश सड़कें गारंटी पीरियड भी पूरा नहीं कर पाती हैं।
नहीं होती मटेरियल की जांच
निगम के नियमों के अनुसार सड़क निर्माण में किस तरह का मटेरियल उपयोग में लाया जा रहा है। इसकी प्रयोगशाला में जांच कराई जाती है। इसके बाद निर्माण की अनुमति दी जाती है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि ठेकेदार के मटेरियल की जांच नहीं की गई। इसके कारण 30 दिन में ही सड़क उखड़ गई। नियमों के अनुसार नगर निगम के इंजीनियर को निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करनी चाहिए। मॉनिटरिंग नहीं होने से ठेकेदार को मनमाना काम करने की छूट मिल जाती है।
रातों-रात हुआ निर्माण, गायब हो गया ठेकेदार
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि सड़क का निर्माण ठेकेदार शैलेन्द्र पचौरी ने किया था। ठेकेदार ने रातों-रात सड़क पर डामर डालकर रोलर चला दिया। इससे सड़क सेट नहीं हो पाई। इसके बाद ठेकेदार सामान समेटकर गायब हो गया। नगर निगम की लापरवाही के कारण सड़क उखड़ गई।
कांग्रेस पार्षद दल आज करेगा प्रदर्शन
कांग्रेस पार्षद दल ने आरोप लगाया है कि नगर निगम में निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी और अयोध्या तिवारी ने कहा कि एक महीने पहले घमापुर चौक से लकड़गंज तक डामर रोड का निर्माण किया गया था। पहली बारिश में ही सड़क के धुर्रे उड़ गए। 9 जुलाई को दोपहर 3 बजे कांग्रेस पार्षद दल द्वारा यहां पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
घमापुर चौक से लकड़गंज तक हाल ही में बनाई गई डामर सड़क के उखड़ने की शिकायत मिली है। इस मामले में ठेकेदार को नोटिस दिया गया है। ठेकेदार से दोबारा सड़क निर्माण कराया जाएगा।
-कमलेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री, नगर निगम
Created On :   9 July 2025 2:29 PM IST