Jabalpur News: कच्चे बिल पर किसानों को बेचा जा रहा था खाद-बीज, टीम पहुंची तो मचा हड़कंप

कच्चे बिल पर किसानों को बेचा जा रहा था खाद-बीज, टीम पहुंची तो मचा हड़कंप
  • एक विक्रेता को नोटिस, चार अन्य को दी गई हिदायत
  • जांच के दौरान इन सभी बीज विक्रेताओं के यहां से खाद व बीज के नमूने लिए गए।

Jabalpur News: किसानों को उच्च गुणवत्ता की आदान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को कृषि अधिकारियों ने शहर में संचालित बीज एवं खाद के पांच विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती प्रतिभा गौर एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती रश्मि परसाई द्वारा बल्देवबाग स्थित कृपा ट्रेडर्स, श्रेयांशी ट्रेडर्स, कुशवाहा बीज भंडार व शिव शक्ति कृषि केंद्र तथा रंजीत इंटरप्राइजेज की जांच की गई। जांच के दौरान इन सभी बीज विक्रेताओं के यहां से खाद व बीज के नमूने लिए गए।

इन आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों के पीओएस मशीन में दर्ज उर्वरकों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी किया गया। इस दौरान किए गए दस्तावेजों के परीक्षण के दौरान किसानों को कच्चे बिल पर उप उर्वरक और बीज का विक्रय करना पाए जाने तथा अन्य प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर बल्देवबाग स्थित श्री कृपा ट्रेडर्स को नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा शेष चारों बीज विक्रेताओं को विक्रय लाइसेंस में प्रिंसिपल सर्टिफिकेट से जुड़वाने के लिए नोटिस दिए गए हैं।

विक्रय दरों को डिस्प्ले बोर्ड में करें प्रदर्शित

निरीक्षण के दौरान बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक की विक्रय दरों को डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करने, किसानों को निर्धारित कीमत पर ही आदान सामग्री का विक्रय करने तथा उन्हें पक्का बिल देने की हिदायत दी गई।

अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती गौर ने किसानों से कहीं भी उर्वरक का अवैध भंडारण एवं परिवहन होता पाए जाने पर इसकी सूचना तत्काल कृषि अधिकारियों को देने की बात कही है, ताकि संबंधित के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Created On :   8 July 2025 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story