गर्भावस्था के दौरान एवं प्रसूति के बाद होती हैं मानसिक समस्याएँ

गर्भावस्था के दौरान एवं प्रसूति के बाद होती हैं मानसिक समस्याएँ
डॉ. शरद तिवारी भोपाल मुख्य रूप से मौजूद रहे

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पैरीनेटल मेंटल हेल्थ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत बुधवार को नेशनल हेल्थ मिशन और जपाइगो संस्था के द्वारा की गई। गर्भावस्था के दौरान एवं प्रसूति के बाद महिलाओं को 1 वर्ष तक जो मानसिक समस्याएँ होती हैं, उसके संदर्भ में ट्रेनिंग देने वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। विशेषज्ञों ने बताया कि गर्भावस्था और प्रसव के बाद महिलाओं में मानसिक तनाव, बच्चे की देखभाल करने में समस्या, परिवार से सहयोग का अभाव जैसे समस्याएँ देखने मिलती हैं, जिससे मानसिक समस्याएँ भी पैदा होती हैं। विशेषज्ञों के रूप में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ बैंगलोर के असि. प्रोफेसर डॉ. सुंदर नाग और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज मुंबई डॉ. शुभांगी ने ट्रेनिंग प्रदान की। आयोजन में सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. रत्नेश कुररिया, डॉ. शरद तिवारी भोपाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Created On :   24 Aug 2023 9:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story