जबलपुर: सीढ़ी से गिरा आउटसोर्स कर्मी, हाथ टूटा

सीढ़ी से गिरा आउटसोर्स कर्मी, हाथ टूटा
  • कर्मचारी संघ ने ठेकेदार से की इलाज कराने की माँग
  • सुधार के दौरान सीढ़ी से स्लिप होने की वजह से करीब 12 फीट की ऊँचाई से गिरकर घायल हो गया।
  • कंपनी प्रबंधन की योजना के तहत कार्य के दौरान घायल आउटसोर्स कर्मी को तत्काल 10000 की आर्थिक सहायता राशि दी गई।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत जबलपुर ग्रामीण सर्किल के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के पाटन कार्यपालन अभियंता कार्यालय पाटन डीसी के अंतर्गत कटरा मोहल्ला में 5 जुलाई को रात 8 बजे उपभोक्ता की बिजली बंद होने की जानकारी जूनियर इंजीनियर के द्वारा आउटसोर्स कर्मी कमलेश प्रजापति को देते हुए सुधार कार्य के लिए भेजा गया।

सुधार के दौरान सीढ़ी से स्लिप होने की वजह से करीब 12 फीट की ऊँचाई से गिरकर घायल हो गया। मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पाटन के कार्यपालन अभियंता के द्वारा कंपनी प्रबंधन की योजना के तहत कार्य के दौरान घायल आउटसोर्स कर्मी को तत्काल 10000 की आर्थिक सहायता राशि दी गई।

संघ के लखन सिंह राजपूत, मोहन दुबे, अजय कश्यप, राजकुमार सैनी, पीएन मिश्रा, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, दशरथ शर्मा ने समुचित उपचार ठेकेदार द्वारा कराए जाने हेतु निर्देशित करने की माँग की है।

Created On :   9 July 2024 2:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story