नकदी सहित 9 सटोरियों को पुलिस ने दबोचा

लार्डगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने की संयुक्त कार्रवाई


प्रतिनिधि, जबलपुर। लार्डगंज थानांतर्गत निवाडग़ंज नारियल वाली गली में पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सटोरिये मट्टू केशरवानी के अड्डे पर दबिश दी। इस दौरान 9 लोगों को नकद 7600 रुपए सहित गिरफ्तार िकया गया।

पुलिस के अनुसार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जुआ एवं सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने आदेशित किया है। इसी के तहत एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला, समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव के नेतृत्व में शुक्रवार को घेराबंदी की गई। इस दौरान मट्टू केशरवानी उर्फ ओमप्रकाश नारियल गली निवाडग़ंज में साथियों सहित सट्टा पट्टी लिखते हुए मिला। इसके बाद मट्टू सहित नीलेश केशरवानी, विवेक पटैल, लवकुश गोंटिया, हर्ष केशरवानी, बलराम सोनी, विजय तिवारी, श्याम लहरे तथा अभिनय शर्मा को नकद 7600 रुपये, सट्टा पट्टी और 1 केलकुलेटर सहित गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत पूछताछ शुरू की गई। पुलिस की मानें तो कुख्यात सटोरिया मट्टू उर्फ ओमप्रकाश केशरवानी पर 37 अपराध दर्ज हैं। उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुये मट्टू उर्फ ओमप्रकाश केशरवानी के विरुद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

Created On :   1 Dec 2023 5:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story