जनसुनवाई: मकान बनाकर देने के नाम पर लाखों हड़पे

जनसुनवाई: मकान बनाकर देने के नाम पर लाखों हड़पे
किन्नरों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अमखेरा क्षेत्र स्थित न्यू कुदवारी निवासी लक्ष्मण सिंह राठौर ने एसपी को एक शिकायत देकर बताया कि मकान बनाने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा लाखों की धोखाधड़ी की गई है। जनसुनवाई में पहुँचे पीड़ित ने जाँच कर रकम वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है। उधर जनसुनवाई में मारपीट, घरेलू हिंसा, प्राॅपर्टी विवाद संबंधी कुल 67 शिकायतें पहुँचीं। एसपी टीके विद्यार्थी ने शिकायतों को सुनकर उनके निराकरण के निर्देश दिए हैं। शिकायतकर्ता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि नवंबर 2022 में उन्होंने एक व्यक्ति से भू-खंड व उस पर मकान बनाकर देने का एग्रीमेंट कर उसे 7 लाख 70 हजार रुपए दिए थे। उसके बाद 1 लाख 31 हजार रुपए और दिए, रकम देने के बाद भी मकान नहीं मिलने पर उसने अपनी रकम वापस माँगी तो उक्त व्यक्ति रकम देने से इनकार कर रहा है। जनसुनवाई के दौरान एएसपी शिवेश बघेल, सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह, सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, अखिलेश गौर, अंकिता खातरकर, उप पुलिस अधीक्षक तुषार सिंह, श्रीमती अपूर्वा किलेदार आदि की मौजूदगी रही।

किन्नरों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

पूर्व पार्षद हीराबाई ने अपने साथी किन्नरों के साथ एसपी ऑफिस पहुँचकर कुछ नकली किन्नरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। किन्नरों द्वारा की गई शिकायत में बताया गया कि नकली किन्नर शहर में घूमकर जबरन बधाई वसूली करते हैं। शिकायत करने वालों में पदमा, राधा बाई, वैशाली खान व अन्य किन्नर शामिल थे।

Created On :   10 May 2023 10:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story