जबलपुर: शहपुरा की महिला से मारपीट के मामले में जाँच रिपोर्ट लिफाफे में बंद

शहपुरा की महिला से मारपीट के मामले में जाँच रिपोर्ट लिफाफे में बंद
  • महिला सचमुच पीड़ित या दलालों के इशारे पर किया हंगामा, जल्द होगा खुलासा
  • जनप्रतिनिधियों ने भी तहसील कार्यालय में दलालों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर की है।
  • कलेक्टर अवकाश पर हैं और उनके आते ही बंद लिफाफा खुलेगा और दोषी पर कार्रवाई तय होगी।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहपुरा तहसील कार्यालय में पिछले दिनों कथित तौर पर महिला के साथ हुई मारपीट को लेकर जाँच रिपोर्ट तैयार हो गई है और उसे कलेक्टर कार्यालय में भेज दिया गया है।

अब रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ही इस मामले में निर्णय लेंगे कि महिला के साथ सच में मारपीट हुई, उसे प्रताड़ित किया गया या फिर उसने दलालों के इशारे पर पूरा स्वांग रचा। तहसीली के अधिकारी यह कह रहे हैं कि सीसीटीवी कैमरे में सारी सच्चाई है और उससे जाहिर हो जाएगा कि मामला क्या था। अब देखा जाएगा कि जाँच रिपोर्ट में क्या है और कार्रवाई किसके ऊपर होती है।

पिछले दिनों तहसील कार्यालय में पूजा बर्मन नामक महिला ने अपने साथ तहसीलदार द्वारा मारपीट का आरोप लगाया था और इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी। मामला चूँकि महिला का था और उसे मीडिया पर भी खासी कवरेज मिली, जिसके बाद सीएम हाउस से भी जानकारी माँगी गई।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जाँच के आदेश पहले ही दे दिए थे जिस पर अब रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है। कलेक्टर अवकाश पर हैं और उनके आते ही बंद लिफाफा खुलेगा और दोषी पर कार्रवाई तय होगी।

स्थानीय लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी तहसील कार्यालय में दलालों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर की है। इसे रोकने के लिए एसडीएम के साथ कई बार पत्राचार की बात भी की गई लेकिन एसडीएम ने अभी तक इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया।

बताया जाता है कि पूजा बर्मन ने इस मामले को लेकर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में भी एक शिकायत दी है।

Created On :   28 Feb 2024 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story