महाकोशल चेम्बर की अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उठी बात

महाकोशल चेम्बर की अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उठी बात
खुद की दुकानों पर लगे साइन बोर्डों से राजस्व की वसूली अवैध

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

नगर निगम चाहता है कि अब व्यापारी उनकी खुद की दुकानों के ऊपर लगे साइन बोर्ड का भी पंजीयन कराएँ और उसके लिए रुपए भी जमा कराएँ। इसके लिए एक एजेंसी को ठेका दिया गया है जो नोटिस जारी कर रही है। इस मामले को लेकर महाकोशल चेम्बर ऑफ काॅमर्स ने भारी आक्रोश जाहिर किया है। निगम अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में व्यापारियों ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से अवैधानिक है। इसे चुनौती दी जाएगी और मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की माँग होगी। हालांकि बैठक में एक हल यह निकला कि जब तक नियम और प्रक्रियाओं का स्पष्टीकरण नहीं हो जाता है तब तक नोटिस जारी नहीं किए जाएँगे। महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री अध्यक्ष रवि गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर निगम के होर्डिंग अधिकारी भूपेन्द्र सिंह तथा ठेका ली हुई कम्पनी के प्रतिनिधि के साथ स्वयं की व्यापारिक संस्थानों पर लगाये गये साइन बोर्डों हेतु जारी किये जा रहे नोटिसों के संदर्भ में बैठक कर विस्तृत चर्चा की गई। चेम्बर द्वारा उठाई गई माँग कि स्वयं की दुकानों पर लगाये गये साइन बोर्डों पर पंजीयन शुल्क एवं प्रक्रिया शुल्क की पूरी छूट है एवं जारी किये जा रहे नोटिसों में पंजीयन एवं प्रक्रिया शुल्क पर की जा रही माँग अवैधानिक है। चेम्बर द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह को पत्र प्रेषित कर दोहरी लाइसेंस प्रक्रिया के तहत दुकानों के साइन बोर्ड को मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 से पृथक करने की माँग की गई है। महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री के सह प्रवक्ता, संयोजन एवं सहमंत्री अखिल मिश्र ने बताया कि वर्ष 2017 में इस विषय पर तात्कालिक महापौर से बृहद चर्चा की गई थी तथा संतुष्टि उपरांत उपस्थित समस्या का पटाक्षेप किया गया था तदोपरांत पुन: एक ही संस्थान जो कि व्यापार हेतु लाइसेंस लेकर कार्य करता है व उसका निर्धारण शुल्क भी प्रदान करता है, उसके उपरांत भी अलग से साइन बोर्ड शुल्क असंगत एवं अव्यावहारिक है। व्यापारी समाज में इस प्रकार के करों के विरोध में असन्तोष एवं रोष व्याप्त है, जो कि आंदोलन का कारण बन सकता है। बैठक में चेम्बर के उपाध्यक्ष राजेश चंडोक, मानसेवी मंत्री शंकर नाग्देव, कोषाध्यक्ष युवराज जैन गढ़ावाल, अनूप अग्रवाल उपस्थित थे।

Created On :   1 Jun 2023 8:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story