- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चोरी की बाइक से कर रहे थे अवैध...
चोरी की बाइक से कर रहे थे अवैध कारोबार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने दो तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी के 8 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गये आरोपी चोरी के वाहन से फेरी लगाकर मादक पदार्थ बेचने के लिए निकले थे। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस अन्य वारदातों के संबंध में पतासाजी करने में जुटी है।
पनागर टीआई अजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बिसैंधी निभौरा मार्ग पर एक बिना नंबर की बाइक पर करण चौधरी निवासी ग्राम बैहर मादक पदार्थ रखे हुए है। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार करण चौधरी व उसके साथी उर्दुआ खुर्द निवासी अभिषेक चौधरी को पकड़ा और उनके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। वहीं बाइक चोरी की होना बताया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा देहात थाना क्षेत्रों से 7 अन्य वाहन चोरी करना कबूल किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 8 चोरी के वाहन जब्त किए हैं।
Created On :   19 Sept 2023 11:30 PM IST