जबलपुर: कलेक्ट्रेट और हाई कोर्ट चौक पर भी लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल

कलेक्ट्रेट और हाई कोर्ट चौक पर भी लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल
  • सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मेें निर्णय, तिराहों और चौराहों से हटेंगे ऑटो और ई-रिक्शा, लेफ्ट टर्न खाली होंगे
  • छोटी लाइन फाटक पर अवैध रूप से बनाई गई सब्जी और फल मंडी को भी हटाया जाए।
  • बैठक में विगत वर्ष हुई सड़क दुर्घटनाओं तथा ब्लैक स्पॉट के बारे में चर्चा की गई।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कलेक्ट्रेट और हाई कोर्ट चौराहे पर भी ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएँ ताकि यहाँ हमेशा होने वाले जाम से मुक्ति मिल सके। चूँकि अब यहाँ ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव होता है इसलिए सिग्नल लगाकर ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जाना आवश्यक है।

जिन भी तिराहों और चौराहोें पर लेफ्ट टर्न बनाए गए थे उन्हें खाली कराया जाए और वहाँ से यातायात संचालित हो ताकि लोगों को परेशानी न हो। छोटी लाइन फाटक पर अवैध रूप से बनाई गई सब्जी और फल मंडी को भी हटाया जाए।

उपरोक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए। बैठक में विगत वर्ष हुई सड़क दुर्घटनाओं तथा ब्लैक स्पॉट के बारे में चर्चा की गई।

सभी ब्लैक स्पॉट पर संबंधित सड़क निर्माता एजेंसियों द्वारा आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही शीघ्र कराने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। इस दौरान बताया गया कि उखरी तिराहा, जबलपुर हॉस्पिटल तिराहा, माढ़ोताल तिराहा, बहोराबाग चौक, कलेक्ट्रेट व हाई कोर्ट चौक, कछपुरा चौराहा पर शीघ्र ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएँ।

इसके साथ ही नौदरा ब्रिज एवं घमापुर चौक में लगे पुराने ट्रैफिक सिग्नल के स्थान पर नए सिग्नल लगाए जाएँ। तिराहों व चौराहों पर ऑटो, ई-रिक्शा के लिए स्थान चिन्हित करने, छोटी लाइन फाटक पर लगने वाली सब्जी व फलों की दुकानों को हटाकर उचित स्थान पर व्यवस्थित करने, पेंटीनाका चौराहे के लेफ्ट टर्न पर स्थित होटल को पीछे हटाने, ब्लूम चौक पर लेफ्ट टर्न बनाने के साथ विद्युत पोल शिफ्ट करने पर चर्चा हुई।

बस स्टॉप निर्धारित किए जाएँ

त्रिपुरी चौक गढ़ा थाने के सामने सड़क किनारे लगने वाली मिट्टी के बर्तनों व सब्जियों की दुकानों को व्यवस्थित करने, नो एंट्री पॉइंट पर नो एंट्री बोर्ड व उसके समय लिखने के संबंध में कहा गया। बैठक में विशेष रूप से कहा गया कि बसों से सवारी उतारने व बैठाने के लिए स्थान नियत किए जाएँ।

साथ ही हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वालों पर समुचित कार्यवाही करें। नुनसर तिराहा पाटन, अमझर घाटी, चरगवाँ मढ़ोताल पर भी ट्रैफिक सिग्नल लगाने के साथ ब्लैक स्पॉट को दूर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।

हर ब्लैक स्पॉट को दूर करें

कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि समग्र प्रयास से ब्लैक स्पॉट को दूर करने की कार्यवाही करें ताकि दुर्घटनाएँ न हों। पुलिस के साथ सड़क निर्माता एजेंसी संयुक्त निरीक्षण कर देखें की किस तरह से ब्लैक स्पॉट को कम किया जा सकता है।

एडिशनल एसपी ट्रैफिक प्रदीप शेंडे ने बताया कि पिछले साल 47 ब्लैक स्पॉट थे, जो इस साल घटकर 38 के आस-पास हो गए हैं। सभी ब्लैक स्पॉट को कम करने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Created On :   16 March 2024 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story