- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वाटिका में फिर लौटी बहार, खिल उठे...
Jabalpur News: वाटिका में फिर लौटी बहार, खिल उठे वृद्धजनों के चेहरे

Jabalpur News: कांचघर चौक की वृद्ध वाटिका में मंगलवार दोपहर उस समय फिर बहार लौट आई, जब नगर निगम की टीम ने वाटिका में आने-जाने वाले रास्ते से अवैध कब्जे हटाकर खोल दिया। निगम की टीम ने वाटिका के क्षतिग्रस्त ओपन जिम के उपकरणों का सुधार कराया। इसके बाद वृद्धजनों के चेहरे खिल उठे।
कार्रवाई के दौरान स्थानीय पार्षद अरुणा संजय साहू और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय बुजुर्ग मौजूद थे। सभी ने कार्रवाई से राहत महसूस की। दैनिक भास्कर में 23 सितंबर के अंक में समाचार प्रकाशित किया गया था कि कांचघर चौक स्थित वृद्ध वाटिका के सामने अवैध कब्जा कर दुकानें लगाई जा रही हैं। इतना ही नहीं वाटिका में लगाए गए ओपन जिम के उपकरण भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए। इससे बुजुर्गों का वाटिका में आना मुश्किल हो गया था। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने समाचार पर संज्ञान लेते हुए तत्काल नगर निगम के अमले को वृद्ध वाटिका के सामने से अवैध कब्जे हटाने और ओपन जिम के उपकरण दुरुस्त कराने का आदेश दिया।
ओपन जिम के उपकरण सुधारे
नगर निगम की टीम ने वृद्ध वाटिका के ओपन जिम के उपकरणों का सुधार कराया। सभी उपकरणों को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया। इस मौके पर प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से, फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर, सहायक अधीक्षक राजेन्द्र पटेल, नीलेश पाटीदार, उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला, दीप्ति भनारिया एवं प्रीतेश मसोड़कर मौजूद थे।
अतिक्रमण हटाने के बाद कराई सफाई और धुलाई
सबसे पहले मौके पर अतिक्रमण विभाग की टीम पहुंची। अतिक्रमण दस्ते ने वृद्ध वाटिका के सामने जमे अवैध कब्जे हटाए। यहां पर दुकान लगाने वालों को चेतावनी दी गई कि दोबारा दुकान लगाने पर सामान जब्त कर चालान किया जाएगा। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्ध वाटिका की साफ-सफाई करने के बाद कुर्सियों और फर्श की धुलाई कराई।
Created On :   24 Sept 2025 5:59 PM IST