- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रात में सड़क पर फर्राटा भरती रहीं...
Jabalpur News: रात में सड़क पर फर्राटा भरती रहीं काली फिल्म लगी कारें

- नियमों का वाहन चालक कर रहे खुलेआम उल्लंघन, नहीं हो रही कार्रवाई
- प्रकाशन के लिए भेजते हुए ट्रैफिक पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।
Jabalpur News: शहर की सड़कों पर दिन-रात काली फिल्म लगे चारपहिया वाहन लगातार दौड़ते नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस विभाग के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। ऐसा ही कुछ बीती रात करीब 8 बजे एसबीआई चौक विजय नगर से दीनदयाल चौक मार्ग पर भी हुआ। जब काली फिल्म लगी कार क्रमांक एमपी-20-जेडजी-2872 तेज रफ्तार में यहां दौड़ रही थी।
इस दौरान क्षेत्रीयजनों को कुछ माह पूर्व ऐसी ही एक बेलगाम कार द्वारा एक साथ कई लोगों को टक्कर मारकर उन्हें घायल करने संबंधी घटना याद आ गई। इस पर उन्होंने कार की फोटो अपने मोबाइल से ली और उसे प्रकाशन के लिए भेजते हुए ट्रैफिक पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।
फ्लाईओवर पर भी बेलगाम दौड़ती रही काली फिल्म लगी कार
इसी प्रकार बीती रात करीब 8:32 बजे काली फिल्म लगी कार क्रमांक एमपी-20-जेडके-7511 रानीताल चौक से चंचल बाई कॉलेज की तरफ तेज रफ्तार में दौड़ती नजर आ रही थी। इस दौरान आसपास से गुजर रहे अन्य वाहन चालक उक्त कार की गति को देखकर खासे भयभीत हो गए। इसके बाद उन्होंने उक्त कार की फोटो अपने मोबाइल से ली और उसे दैनिक भास्कर में भेजकर यातायात पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।
फोटो क्लिक कर भास्कर को भेज सकते हैं
आपके आसपास कहीं ब्लैक फिल्म वाली कार नजर आती है तो इसका नंबर सहित एक फोटो क्लिक कर इसको वाट्सअप नंबर 9425159689 में भेज सकते हैं। दैनिक भास्कर आप के द्वारा क्लिक की गई ऐसी फोटो को प्रकाशित करेगा, ताकि इस पर मोटर व्हीकल एक्ट के निर्धारित नियम के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Created On :   22 Sept 2025 3:13 PM IST