- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नवनिवेश कॉलोनी की सड़क पर गड्ढे ही...
Jabalpur News: नवनिवेश कॉलोनी की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, सड़क ढूंढ़ना हो रहा मुश्किल

- गड्ढों के कारण रोज हो रही दुर्घटना, फिर भी नहीं हो रहा सुधार कार्य
- शहर की सड़कों के पैच वर्क का काम शुरू कर दिया गया है।
Jabalpur News: महाराणा प्रताप वार्ड के अंतर्गत नवनिवेश कॉलोनी से लेकर भूकंप कॉलोनी तक सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। हालत यह है कि गड्ढों में सड़क ढूंढ़ना मुश्किल हो रहा है। क्षेत्रीय नागरिक लगातार सड़क को सुधारने की मांग कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे नागरिकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि नवनिवेश कॉलोनी से भूकंप कॉलोनी तक पांच साल पहले सड़क का निर्माण किया गया था। पांच साल में ही सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। वाहन चालक गड्ढों में सड़क ढूंढ़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसके कारण यहां पर रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई वाहन चालक गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं। इसके बाद भी सड़कों के गड्ढें नहीं भरे जा रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। गड्ढों में फंसकर यहां पर कई स्कूल ऑटो भी पलट चुके हैं।
एक साल से मिल रहा आश्वासन
नवनिवेश कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वे पिछले एक साल से सड़क सुधार कराने के लिए नगर निगम के अधिकारियों से मिल रहे हैं। अधिकारी हर बार आश्वासन दे देते हैं कि जल्द ही सड़क का सुधार कार्य कराया जाएगा, लेकिन अभी तक सड़क का सुधार नहीं कराया गया है। इससे दिन-ब-दिन सड़क की हालत खराब होती जा रही है। किसी को भी सड़क का सुधार कराने की फ्रिक नहीं है। इससे यहां पर हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं।
नवरात्र में भी नहीं हो रहा सुधार
सोमवार 22 सितंबर से नवरात्र पर्व की शुरुआत हो रही है। नवरात्र में श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए सड़क पर निकलेंगे। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि जल्द ही नवनिवेश कॉलोनी से भूकंप कॉलोनी तक सड़क का सुधार कार्य कराया जाए, ताकि लोग सुरक्षित तरीके से देवी दर्शन कर सकें।
शहर की सड़कों के पैच वर्क का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही नवनिवेश कॉलोनी से भूकंप कॉलोनी तक की सड़क का भी पैच वर्क कराया जाएगा।
- कमलेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री, नगर निगम
Created On :   22 Sept 2025 2:43 PM IST