- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर के 60 हजार वाहन में हाई...
Jabalpur News: जबलपुर के 60 हजार वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तो लगी पर पोर्टल पर नहीं दिख रही

Jabalpur News: वाहनों पर जोर देकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगवाया जा रहा है, लेकिन जो नंबर प्लेटें वाहनों पर लग रही हैं वे पोर्टल पर दर्ज ही नहीं हो पा रही हैं। जबलपुर में 50 हजार से ज्यादा वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटें तो लगी हैं पर पोर्टल पर इनका रिकाॅर्ड नहीं दिख रहा है। नंबर प्लेट का रिकार्ड पोर्टल पर नहीं दिख पाने से वाहन मालिक अब कई तरह की परेशानियां झेल रहे हैं। एक शहर से दूसरे शहर जाने में शहर के प्रवेश में ही जांच के दौरान पुलिस चालान काट देती है।
परिवहन से जुड़ी सेवा में फिटनेस, परमिट, पीयूसी और वाहनों को बेचने तक में परेशानी है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 2019 से 2022 तक जो नंबर प्लेटें लगाई गईं उनका रिकाॅर्ड ऑनलाइन करने में डीलर्स ने ध्यान नहीं दिया। इसको लेकर माॅनिटरिंग भी नहीं हुई, जिससे परेशानी बढ़ी। इस समस्या पर अब परिवहन विभाग कह रहा है कि ऑनलाइन रिकाॅर्ड अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे प्रदेश में यह समस्या है जिसका हल जल्द निकाला जाएगा।
ऐसी समस्या का सामना कर रहे वाहन मालिक
{कोई व्यक्ति यदि वाहन बेचना चाहे तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का रिकाॅर्ड न होने से वाहन का ट्रांसफर मुश्किल
{लोन लिया और भुगतान पूरा होने पर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट एचएसआरपी के ऑनलाइन बिना संभव नहीं
{बसों, ट्रकों के परमिट, फिटनेस, कारों की पीयूसी जैसी परिवहन की प्रक्रिया इसके बिना अटक रही है।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्यों जरूरी
सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और वाहन की चोरी को रोकने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एचएसआरपी सिस्टम शुरू किया है। अप्रैल 2019 से पहले बेचे गए सभी वाहनों पर इस नंबर प्लेट को अनिवार्य रूप से लगाना है। इसका पालन नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान है।
एक नजर इस पर
{जबलपुर में कुल वाहन 9 लाख 30 हजार
{इनमें से 50 हजार में एचएसआरपी नहीं दिख रही
{शहर में कारों की संख्या करीब 1 लाख 32 हजार
{मोटर साइकिल, स्कूटर 6 लाख 70 हजार
{एग्री कल्चर ट्रैक्टर की संख्या - 22500
{गुड्स कैरियर की संख्या - 15952
{बस की संख्या -700
{डम्पर की संख्या - 400
{एजुकेशन बसों की संख्या - 520
दुर्घटना तक में मुसीबत
जिन वाहनों का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का रिकाॅर्ड परिवहन विभाग के पोर्टल पर नहीं है अगर वह वाहन किसी को टक्कर मार देता है या एक्सीडेंट कर देता है तो उसकी तलाश तक परिवहन विभाग की बेवसाइट के जरिए नहीं हो पा रही है। इसकी जानकारी डीलर प्वाॅइंट से मिलेगी और इसमें लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है।
Created On :   24 Sept 2025 6:06 PM IST