5 हजार रुपये की घूस लेते कृषि विकास अधिकारी गिरफ्तार

5 हजार रुपये की घूस लेते कृषि विकास अधिकारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, कटनी। खाद-बीज का लायसेंस जारी करने को शासन ने भले ही लोकसेवा गारंटी अधिनियम में शामिल किया है पर इसमें भी अधिकारी घूसखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। लोकसेवा केन्द्र में आवेदन के बाद भी घूस लेना कृषि विभाग के अधिकारी को भारी पड़ गया। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने सोमवार को ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी पंचम गाठे को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही सोमवार सुबह करीब 11 से 11.30 बजे के बीच तिलक कॉलेज रोड जागृति कालोनी में हुई। कृषि विस्तार अधिकारी ने अपने घर के समीप ही जब रिश्वत के पांच हजार रुपये लिए, तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्निल दास ने बताया कि बड़वारा थाना क्षेत्र के रोहनिया गांव निवासी राघवेन्द्र पिता कुशल सिंह के बड़े भाई पुष्पराज सिंह खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए विलायतकला के लोकसेवा केन्द्र में आवेदन दिया था। इसी कार्य के लिए पुष्पराज सिंह ने बड़वारा के कृषि विकास अधिकारी पंचम गाठे से मुलाकात की थी। जिस पर कृषि विस्तार अधिकारी ने लाइसेंस से संबंधित सभी दस्तावेज दिलाने के बदले में 6 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त पुलिस जबलपुर से की। जिसके बाद कृषि विस्तार अधिकारी को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई गई। सोमवार को तिलक कॉलेज रोड गुप्ता इंडस्ट्री के सामने कृषि विस्तार अधिकारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

Created On :   20 Jun 2023 9:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story