42 लाख के चना घोटाले में सवालों के घेरे में आई कार्यवाही

42 लाख के चना घोटाले में सवालों के घेरे में आई कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, कटनी। मझगवां फाटक के समीप मधुर वेयर हाउस में हुए 42 लाख के चना, बटरी, सरसों घोटाले के पीडि़तों ने पुलिस कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं। पीडि़तों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत में आरोप लगाया कि पुलिस ने वेयर हाउस संचालक को बचाने के पूरा ठीकरा मैनेजर पर मढ़ दिया और मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर संचालक को जांच के पहले ही क्लीन चिट दे दी। सभी पीडि़त वेयर हाउस की रसीद लिए भटक रहे हैं।

उपज दिखाने में करते रहे आनाकानी

शिकायत में आरोपित किया है कि प्रेमशंकर राय के रीठी रोड स्थित मधुर वेयर हाउस में पीडि़तों ने जनवरी 2023 में चना, सरसों एवं बटरी रखा था। जून में वहां काम करने वाले कर्मचारी आशीष से चना, मसूर, बटरी दिखाने कहा तो उसके द्वारा बताया गया कि वेयर हाउस में गेहूं रखा है, चना, मसूर, बटरी नहीं है। उसी समय मैनेजर राजेश मोतियानी से फोन पर बात की तो उसने स्वयं के भोपाल में होने की बात कही। वेयर हाउस संचालक से सम्पर्क किया तो पहले उन्होने वादा किया, सभी को उनका अनाज मिलेगा लेकिन जब 21 जून 2023 को फिर बात की उन्होने दो टूक जवाब दे दिया कि चना, बटरी, सरसों वेयर हाउस में नहीं है और अब नहीं दिया जाएगा।

9 पीडि़तों को लगाई चपत

शिकायत के अनुसार मधुर वेयर हाउस में बालकृष्ण बरसैंया का 46 बोरा सरसों (11 लाख, 50 हजार रुपये), माधव सिंह का तीन सौ बोरा चना (8,56,100 रुपये), संतोष कुमार पाठक का 142 बोरा चना (3,91,90 रुपये), रामकिशोर का 139 बोरा चना, (3,83,640 रुपये), अवधेश कुमार पाठक का 137 बोरा चना (3,77,200 रुपये), नत्थू बर्मन की 110 बोरा बटरी (2,03,200 रुपये), राजभक्त का 167 बोरा चना (4,60,920 रुपये) व नारायणसिंह का 167 बोरा चना(4,60,920 रुपये) रखा गया था। जिसकी वेयर हाउस के मैनेजर ने रसीद भी दी थी।

इनका कहना है

मामले में जांच जारी है। यदि इसमें किसी प्रोपराइटर की किसी प्रकार की संलिप्तता पाई जाती है, तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

-अभिजीत रंजन, एसपी कटनी

Created On :   15 July 2023 10:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story