हार से सबक: राकांपा के दोनों गुट जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव मिल कर लड़ेंगे, बीएमसी नतीजों के बाद 23 जनवरी को एक फिर साथ दिखेंगे ठाकरे बंधू

राकांपा के दोनों गुट जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव मिल कर लड़ेंगे, बीएमसी नतीजों के बाद 23 जनवरी को एक फिर साथ दिखेंगे ठाकरे बंधू
  • उद्धव ने बालासाहेब ठाकरे स्मारक के निर्माण कार्य का जायजा लिया
  • राकांपा के दोनों गुट मिल कर लड़ेंगे जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव

Mumbai News. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे 23 जनवरी को बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर एक ही कार्यक्रम में शामिल होंगे। बीएमसी चुनाव समेत कई अन्य मनपा में एक साथ चुनाव लड़ने वाले ठाकरे बंधू करीब दो दशक के बाद बालासाहेब ठाकरे की जयंती के कार्यक्रम में एक साथ दिखेंगे। इस बीच उद्धव ने दादर इलाके में बन रहे बालासाहेब ठाकरे स्मारक के निर्माण कार्य का जाएजा लिया। जानकारी के मुताबिक उद्धव और राज सत्ता पक्ष को यह मौका नहीं देना चाहते कि वो कहें कि ठाकरे बंधू सिर्फ बीएमसी चुनाव के लिए साथ आए। यही कारण है कि दोनों भाइयों ने बालासाहेब की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में एक साथ शामिल होने का फैसला किया है। उधर उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दादर स्थित बालासाहेब ठाकरे स्मारक के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और स्मारक का काम करने वाले ठेकेदार को तेज गति से काम करने के निर्देश भी दिए। उद्धव ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे का स्मारक केवल एक इमारत नहीं, बल्कि मराठी अस्मिता और विचारधारा का प्रतीक है।

राकांपा के दोनों गुट मिल कर लड़ेंगे जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव, मनपा और नप चुनाव में मिली हार से सबक लिया

राकांपा के दोनों गुट आगामी जिला परिषद (जिप) और पंचायत समिति चुनाव मिल कर लड़ेंगे। इसके लिए स्थानीय स्तर पर तालमेल किया जाएगा। राकांपा (अजित) और राकांपा (शरद) के नेताओं के बीच सहमति बनी है कि संबंधित क्षेत्रों में दोनों में से किसी एक का ही प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। उम्मीदवार अपनी-अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न इस्तेमाल करेंगे। इससे मतों का बंटवारा नहीं होगा। नगर परिषद (नप) और महानगर पालिका (मनपा) चुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए यह फैसला किया गया है। विदित हो कि राकांपा (अजित) का नेतृत्व उप-मुख्यमंत्री अजित पवार करते हैं। वहीं, वरिष्ठ नेता शरद पवार के हाथ राकांपा (शरद) की कमान है।

Created On :   20 Jan 2026 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story