- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राऊत ने कहा - नगरसेवकों के फोन टैप...
आरोप प्रत्यारोप: राऊत ने कहा - नगरसेवकों के फोन टैप करवा रही है भाजपा, नगरसेवक नवनाथ बन ने साधा निशाना

- उद्धव सरकार में शिंदे-सामंत का फोन कौन टेप करवा रहा था-बन
- नगरसेवकों के फोन टैप करवा रही है भाजपा
Mumbai News. मुंबई मनपा (बीएमसी) चुनाव को लेकर चल रही खींचतान के बीच, शिवसेना (उद्धव) नेता संजय राऊत ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा और शिवसेना के नवनिर्वाचित नगरसेवकों के फोन सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा टैप किए जा रहे हैं। राऊत ने कहा कि भाजपा के नगरसेवकों पर उसी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नजर रखी जा रही है। हालांकि भाजपा ने राऊत के आरोपों को खारिज करते हुए पारेटी को अपने नगरसेवकों पर पूरा भरोसा है। इस लिए हमें यह करने की जरुरत नहीं है।
राऊत ने दावा किया कि मुंबई के महापौर का फैसला दिल्ली से किया जा रहा है, जो महाराष्ट्र का अपमान है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के हर नगरसेवक की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। भाजपा अपने ही नगरसेवकों के फोन भी टैप कर रही है।" उन्होंने कहा कि एक आलीशान होटल में "बंद" शिवसेना (शिंदे) के नगरसेवकों के फोन भी टैप किए जा रहे हैं। मुंबई के महापौर पद के लिए दौड़ तेज होने और सत्तारूढ़ शिवसेना (शिंदे) के रुख को लेकर अनिश्चितता बढ़ने के बीच, राऊत ने मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की।
उद्धव सरकार में शिंदे-सामंत का फोन कौन टेप करवा रहा था-बन
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी व पार्टी के नवनिर्वाचित नगरसेवक नवनाथ बन ने राऊत के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “हमें फोन टैपिंग की जरूरत नहीं है, लेकिन राऊत को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी के सत्ता में रहने के दौरान एकनाथ शिंदे और उदय सामंत के फोन कौन टैप कर रहा था।
Created On :   20 Jan 2026 9:48 PM IST










