हिंद दी चादर: नगर विकास राज्य मंत्री माधुरी मिसाल ने कहा - शहीदी समागम समारोह को वैश्विक स्तर पर ले जाएं

नगर विकास राज्य मंत्री माधुरी मिसाल ने कहा - शहीदी समागम समारोह को वैश्विक स्तर पर ले जाएं
  • श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350 वां शहीदी वर्ष
  • नगर विकास राज्य मंत्री माधुरी मिसाल का बयान
  • शहीदी समागम समारोह को वैश्विक स्तर पर ले जाएं
  • समारोह का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए

Mumbai News. नौवें गुरु, गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष पर शहीद समागम समारोह का आयोजन राज्य सरकार की ओर से किया जाने वाला है। इसकी तैयारियों को लेकर नांदेड में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रदेश की नगर विकास राज्य मंत्री माधुरी मिसाल ने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाते हुए कोऑर्डिनेशन से काम करें। इसके लिए फुल प्रूफ योजना के साथ और जिम्मेदारी से काम करें, ताकि ‘हिंद दी चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीद समागम वर्ष नांदेड तक सीमित न रहे, बल्कि वैश्विक स्तर तक पहुंचे। शहरी विकास, ट्रांसपोर्ट, सोशल जस्टिस, मेडिकल एजुकेशन, माइनॉरिटी डेवलपमेंट और औकाफ राज्य मंत्री माधुरी मिसाल ने बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। मुंबई से मंत्री माधुरी मिसाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नांदेड में होने वाले इस शताब्दी समारोह के आयोजन का सविस्तार समीक्षा की। मीटिंग में संबंधित जिलों के जिलाधिकारी, स्टेट लेवल कमेटी को-ऑर्डिनेटर रामेश्वर नाईक, कमेटी चेयरमैन डॉ. विजय सतबीर सिंह, डिविजनल इन्फॉर्मेशन डिप्टी डायरेक्टर, डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन ऑफिसर और अलग-अलग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

-समारोह का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए

मिसाल ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पीने का पानी, साफ और टॉयलेट की सुविधा होनी चाहिए। साढ़े तीन शताब्दी समारोह का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। स्थानीय स्तर की कार्यशैली में सार्वजनिक प्रतिनिधित्व की सक्रिय सहभागिता जरूरी है। साथ ही सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के जरिए बड़े पैमाने पर जागरूकता लाई जानी चाहिए।

-विद्यार्थियों के लिए जागरूकता मुहिम

अपने दिशा-निर्देश में मिसाल ने कहा कि विद्यार्थियों में देशभक्ति और प्रेरणा लाने के लिए स्कूल लेवल पर निबंध और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जानी चाहिए। इन गतिविधियों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जानी चाहिए। समारोह का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर जिले के सिनेमा हॉल में भक्ति गाने बजाना और होर्डिंग लगाना जरूरी है। मिसाल ने पार्किंग एरिया से कार्यक्रम स्थल तक सही ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम देने के भी निर्देश दिए ताकि महिलाएं, सीनियर सिटीजन और दिव्यांग आसानी से शामिल हो सकें।

-उत्सव को सफल बनाने के लिए प्रशासन तैयार

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी दिवस के मौके पर 24 और 25 जनवरी को नांदेड के असरजन इलाके में पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट के 52 एकड़ के ग्राउंड में एक बड़ा समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित कई मंत्री, संत-महात्मा मौजूद रहेंगे। ग्राउंड पर काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और तैयारियां आखिरी स्टेज में हैं। भक्तों की गाड़ियों के लिए अलग पार्किंग का इंतज़ाम किया गया है।

- दो बड़े टेंट सिटी बनाए गए

ग्राउंड के पास दो बड़े टेंट सिटी बनाए गए हैं। एक टेंट सिटी में करीब 14 हज़ार भक्तों के ठहरने की क्षमता है। साथ ही शहर के मंगल कार्यालय और स्कूलों में भी रहने का इंतजाम किया गया है। इन सभी सुविधाओं के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, वालंटियर व्यवस्था, कई फ्री सर्विस स्टॉल के साथ ही बड़ी संख्या में मेडिकल केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इसमें 50 हजार आंखों की जांच और कैंसर की जांच के स्टॉल लगाए जाएंगे।

-10 लाख लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था

जिलाधिकारी के अनुसार कार्यक्रम में आने वाले भक्तों के लिए एक बड़ा लंगर केंद्र बनाया गया है, जिसका फायदा करीब 10 लाख भक्तों को मिलेगा। रहने, खाने, ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।

Created On :   20 Jan 2026 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story