दावोस: पहले दिन महाराष्ट्र में 14.50 लाख करोड़ के निवेश करार, 15 लाख लोगों के लिए बनेंगे रोजगार अवसर

पहले दिन महाराष्ट्र में 14.50 लाख करोड़ के निवेश करार, 15 लाख लोगों के लिए बनेंगे रोजगार अवसर
  • आईटी, डाटा सेंटर और हरित ऊर्जा पर बड़ा फोकस
  • पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा
  • पहले ही दिन 14.50 लाख करोड़ के हुए एमओयू

Mumbai News. भारत में उद्योग और निवेश के लिए महाराष्ट्र ही ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ है। स्विट्जरलैंड के खूबसूरत शहर दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सम्मेलन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का यह दावा सच साबित हुआ। इस आयोजन के पहले दिन महाराष्ट्र में 14 लाख 50 हजार करोड़ रुपए के पूंजी निवेश से जुड़े 19 करार (एमओयू) किए गए। इसके मुताबिक निवेश हुआ तो राज्य में करीब 15 लाख लोगों के लिए रोजगार अवसर बनेंगे। मुख्यमंत्री फडणवीस और उद्योग मंत्री उदय सामंत की मौजूदगी में हरित ऊर्जा, फूड प्रोसेसिंग, स्टील, आईटी, डाटा सेंटर, ईवी-ऑटोमोबाइल, शिप बिल्डिंग और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों से जुड़े एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इससे मुंबई के साथ-साथ रत्नागिरी, पालघर, गडचिरोली और अहिल्यानगर जैसे कई जिलों में बड़े पैमाने नए रोजगार अवसर सृजित होंगे। पहले दिन हुए करार से साबित होता है कि महाराष्ट्र में निवेशकों का भरोसा कायम है।

वॉर रूम से होगी निगरानी

मुख्यमंत्री फडणवीस ने सम्मेलन में कहा कि महाराष्ट्र भविष्य की ओर देखने वाला, भरोसेमंद और दीर्घकालिक साझेदार है। उद्योग और निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। सभी समझौतों की प्रगति पर वॉर रूम के जरिए निगरानी रखी जाएगी और निवेशकों को समय पर व गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

पिछला रिकॉर्ड टूटेगा

फडणवीस ने उम्मीद जताई कि इस साल निवेश और रोजगार के मामले में पिछला रिकॉर्ड टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंबई में घन कचरा प्रबंधन, वायु और जल गुणवत्ता नियंत्रण के जरिए सर्कुलर इकोनॉमी मजबूत की जा रही है। मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) के विकास और ‘तीसरी मुंबई’ की परिकल्पना को भी अंतिम रूप दिया गया है। अगले दो दिन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), क्वांटम कंप्यूटिंग, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, फिनटेक, लॉजिस्टिक्स, शिप बिल्डिंग, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) जैसे क्षेत्रों में कई एमओयू हो सकते हैं।

इन कंपनियों ने किए पूंजी निवेश समझौते

-कार्ल्सबर्ग ने राज्य सरकार के साथ एमओयू किया है। यह कंपनी फूड प्रोसेसिंग व कृषि क्षेत्र में 500 करोड़ रुपए निवेश करेगी। 750 लोगों के लिए रोजगार अवसर बनेंगे

-योकी ग्रीन पालघर-एमएमआर में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 4,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी। 6 हजार रोजगार सृजित होंगे

-बीएफएन फोर्जिंग्स पालघर-एमएमआर में स्टील सेक्टर में 565 करोड़ रुपए निवेश करेगी। 847 रोजगार अवसर बनेंगे

-सुमितोमो रियल्टी ने मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के साथ करार किया है। यह कंपनी 72,800 करोड़ रुपए निवेश करेगी। 80 हजार रोजगार अवसर बनेंगे

-एमएमआरडीए के साथ करार के तहत के. रहेजा ग्रुप 10 बिलियन डॉलर निवेश करेगा। एक लाख लोगों के लिए रोजगार सृजित होंगे

-एमएमआरडीए के साथ समझौते के तहत अल्टा कैपिटल/पंचशील 25 बिलियन डॉलर निवेश करेगी, ढाई लाख रोजगार अवसर बनेंगे

-एमएमआरडीए के साथ करार के तहत एसबीजी ग्रुप लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में लगभग 20 बिलियन डॉलर निवेश करेगा। 4.5 लाख रोजगार सृजत होंगे

-एमएमआरडीए के साथ आईसीबीएम ग्लोबल ने समझौता किया है। यह कंपनी लगभग 8 बिलियन डॉलर निवेश करेगी। 80 हजार रोजगार अवसर बनेंगे

-सुरजागढ़ इस्पात ने गडचिरोली में इस्पात क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश करार किया है। 8 हजार रोजगार अवसर बनेंगे

-लोढा डेवलपर्स आईटी व डाटा सेंटर में 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा। डेढ़ लाख लोगों के लिए रोजगार अवसर सृजित होंगे

-कोका-कोला, आईकिया और स्कोडा ऑटो ने भी महाराष्ट्र में निवेश और विस्तार की इच्छा जताई है।


Created On :   20 Jan 2026 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story