- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बड़ी कार्रवाई - वर्धा से 1 करोड़ 55...
बड़ी कार्रवाई - वर्धा से 1 करोड़ 55 लाख के नकली बीज जब्त, नागपुर से जुड़े तार
- राज्य में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
- 14 टन नकली कपास बीच बेच चुके हैं आरोपी
- नकली कपास के बीज की रिपैकिंग करनेवाले कारखाने पर छापेमारी का मामला
- गुजरात से आते थे बीज की जाती थी पैकिंग
- 296 बीजों के बोरे सहित 1.55 करोड रुपए का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर/वर्धा। राज्य में मानसून के पहले किसानों ने बीजों की खरीदारी शुरू कर दी है। इसी बीच कपास के बीजों की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा हुआ है। वर्धा जिले के अधीक्षक नुरुल हसन के मार्गदर्शन में एक गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें 296 नकली बीजों के बोरे सहित करीब 1 करोड़ 55 लाख 85 हजार 9 सौ 70 रुपए का माल जब्त किया गया। नुरुल हसन ने बताया कि नकली कपास बीज का यह कारोबार नागपुर तक फैला हुआ था। इस मामले में नागपुर केे कुछ कारोबारियों के नाम सामने आए हैं। उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। कपास के गुजरात से आने वाली असली बीज के पैकेट में नकली बीजों की री-पैकिंग कर उसे बेचा जा रहा था। नकली कपास के बीच के अवैध कारोबार के खिलाफ सुराना ले आउट नालवाडी व वर्धा तहसील के कृषि अधिकारी सुभाष श्यामराव मुंडे की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।
एक माह पहले शुरू किया था नकली कारखाना
एक माह पहले शुरू किए गए इस कारखाने से नागपुर, अमरावती, चंद्रपुर, भंडारा व विदर्भ के अन्य जिले की अलग- अलग कृषि केंद्रों के मार्फत नकली बीजों की बिक्री करने का खुलासा हुआ है। इसके पहले आरोपियों का यह गिरोह 14 टन नकली बीज बेच चुका है। मुख्य आरोपी रेहकी, सेलू ,वर्धा निवासी राजू सुभाष जयस्वाल को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए अलग- अलग दस्ते गठित किए गए हैं।
आरोपियों में उत्तर प्रदेश का धरम सिंह यादव (जौनपुर, उत्तर प्रदेश), राजकुमार वडमे रेहकी (सेलू, वर्धा), हरिशचंद्र उईके (डोंगरी, छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश), अमन धुर्वे , सुदामा सोमकुंवर (छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश), गजू बोरकर सेलू, विजय बोरकर (हमदापुर), प्रवीण (वरोरा, चंद्रपुर), वैभव भोंग्र (अमरावती) , हिना किराना का मालिक (यवतमाल), पंकज जगताप (अमरावती), गजभिये (क्रिस्टल कंपनी नागपुर), गजू ठाकरे (कारला रोड), शुभम बेद (वर्धा) शामिल हैं।
15 आरोपियों पर कार्रवाई
अधीक्षक नुरुल हसन को जानकारी मिली थी कि सेवाग्राम के मसाला गांव में एक गोदामनुमा मकान के अंदर कपास के नकली बीज का कारखाना शुरू है। उस कारखाने में कई कंपनियों के नकली कपास के बीज के पैकेट तैयार किए जाते हैं। पुलिस ने छापेमारी कर नकली बीज के पैकेट, पैकिंग मशीन, वजन कांटा जैसी सामग्री जब्त की। जांच में यह बात सामने आई कि यह लोग गुजरात से माल लाकर इसकी असली पैकेट में नकली बीज डालकर उसकी री-पैकिंग कर बेचा करते थे।
पुलिस ने छापेमारी में 15 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई में ट्रक, चारपहिया वाहन, 4 बाइक, कपास के खुले बीज, नकली बीज के पैकेट, पेंटिंग, पैकिंग, सीलिंग मशीन, विविध कंपनियों के छापे हुए पैकेट, 3 लाख नकदी, 7 मोबाइल फोन सहित 1 करोड़ 55 लाख 83 हजार 970 रुपए का माल जब्त किया गया। आराेपियों पर सेवाग्राम थाने में धारा 420, 468, 469, 471, 120 (ब) , 7 (सी), 6(बी) 7 (ए), 61 बीज अधिनियम 1966, सहधारा 7, 8, 3 व 9 8 (अ), 15, 3 2 (ड) 1, 12 (ग) 6, 8, 9 , 63 कॉपीराईट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   13 Jun 2023 8:58 PM IST