चोरी: खुला घर देख चोर चुरा ले गया 10 लाख का माल

खुला घर देख चोर चुरा ले गया 10 लाख का माल
लक्ष्मी पूजन के दिन रात में दरवाजा खोल कर रखना महंगा पड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दीपावली के दिन पूजा-पाठ के बाद कई लोग अपने घर का दरवाजा खुला रखते हैं कि लक्ष्मी घर में आएंगी। इसी के चलते लकड़गंज इलाके में एक कारोबारी ने दीपावली के दिन पूजा-पाठ के बाद फ्लैट का दरवाजा खुला छोड़कर परिवार सहित सो गया। लक्ष्मी तो नहीं आई, उल्टा चोर फ्लैट का दरवाजा खुला देखकर दबे पांव घुसा और नकदी, सोने के छोटे - बड़े बिस्कीट, चांदी की मूर्तियों सहित करीब 10 लाख रुपए का माल चुरा ले गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिद्धि अपार्टमेंट, फ्लैट नं. 301, क्वेटा काॅलोनी, लकड़गंज निवासी मनीष निर्मल सुगंध (45) ने लकड़गंज थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका किराना का मस्कासाथ में होलसेल का कारोबार है। दीपावली के दिन उन्होंने परिवार के साथ लक्ष्मी पूजन किया। लक्ष्मी पूजन के बाद 13 नवंबर को सुबह करीब 5 के दरमियान फ्लैट का दरवाजा खुला रखकर सो गए थे। सुबह करीब 9 बजे उनके घर की नौकरानी आई तो मनीष सुगंध उठे। मनीष को उनका मोबाइल फोन नहीं दिखा। तब उन्होंने घर में खोजबीन करने लगे। इस दौरान उन्हें पूजा घर में जाकर देखा, तो वहां पर रखी चांदी की तीन मूर्तियां, सोने के 9 बिस्कीट, चांदी के सिक्के व नकदी 80 हजार रुपए नहीं दिखे। अज्ञात चोर उनके घर से करीब 9 लाख 99 हजार 400 रुपए का माल चुरा ले गए। इस मामले में मनीष ने लकड़गंज थाने में शिकायत की। थाने के उपनिरीक्षक राणा यादव ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Created On :   14 Nov 2023 8:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story