New Delhi News: महाराष्ट्र की सहकारी चीनी मिलों को एनसीडीसी से मिला बड़ा सहयोग - अमित शाह

- राहुल गांधी के सवाल पर शाह ने दी जानकारी
- सहकारी चीनी मिलों को एनसीडीसी से मिला बड़ा सहयोग
New Delhi News. केंद्र सरकार ने कहा है कि एक से अधिक राज्य में संचालित होने वाली सहकारी समितियों के बोर्ड में महिलाओं के लिए दो सीट और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के लिए एक सीट आरक्षित की गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ये जानकारी दी। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम(एनसीडीसी) द्वारा सहकारी चीनी मिलों (सीएसएम) को दिए जाने वाले अनुदान के बारे में भी राज्यवार जानकारी दी। इसके मुताबिक महाराष्ट्र के सहकारी चीनी मिलों को एनसीडीसी का सबसे बड़ा सहयोग मिला।
शाह ने बताया कि सहकारी चीनी मिलों को मजबूत बनाने के लिए एनसीडीसी को केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ रूपए की एकमुश्त अनुदान राशि दी है। इसके आधार पर एनसीडीसी ने बाजार से अतिरिक्त धन जुटाकर अब तक करीब 10,000 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता चीनी मिलों को उपलब्ध कराई है। इसमें सबसे बड़ा लाभ महाराष्ट्र की सहकारी चीनी मिलों को मिला है। वर्ष 2022-23 से लेकर 2024-25 तक महाराष्ट्र की 40 से अधिक चीनी मिलों को कार्यशील पूंजी, इथेनॉल संयंत्र और को-जनरेशन प्लांट के लिए बड़े पैमाने पर ऋण स्वीकृत किए गए। अकेले 2024-25 में ही महाराष्ट्र की मिलों को 7,617.52 करोड़ रूपए से ज्यादा की मदद मिली। इसमें कोल्हापुर, सांगली, सतारा, बीड, लातूर, अहमदनगर और सोलापुर जिले की प्रमुख चीनी मिलें शामिल हैं।
Created On :   21 Aug 2025 5:45 PM IST