New Delhi News: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तैयारियां शुरू, जल्द की जाएगी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

- सत्ता पक्ष ने नए उत्तराधिकारी की तलाश तेज कर दी
- जल्द की जाएगी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा
New Delhi News. उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से जहां सत्ता पक्ष ने उनके नए उत्तराधिकारी की तलाश तेज कर दी है, वहीं केंद्रीय चुनाव आयोग भी उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। आयोग ने कहा है कि नए उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए उसने तैयारियां शुरु कर दी हैं। तैयारी पूरी होने के बाद जल्द-से-जल्द चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। आयोग ने कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने से पहले जो तैयारियों होती हैं, उसमें निर्वाचक मंडल की सूची तैयार करना, निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी तय करना होता है। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति पद के लिए पूर्व में हुए चुनावों से संबंधित सामग्री एकत्र करना और उसकी जानकारी देने का काम शामिल है।
आयोग ने अपने बयान में आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय गत मंगलवार को एक गजट अधिसूचना जारी कर जगदीप धनखड़ के उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफे की सार्वजनिक सूचना जारी कर चुका है। केंद्रीय चुनाव आयोग को अनुच्छेद 324 के तहत भारत के उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव कराने का अधिकार है। उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोक सभा के सभी सदस्य शामिल होते हैं।
Created On :   23 July 2025 9:14 PM IST