रुपयों के लेन-देन पर हत्या करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

1 accused of murder for money transaction arrested
रुपयों के लेन-देन पर हत्या करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार
रुपयों के लेन-देन पर हत्या करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी बस्ती में  रुपयों के लेनदेन पर 28 वर्षीय मोहित श्रीवास की हत्या करने वाले दो आरोपियों में से एक शनि चौधरी, 26 वर्ष को पुलिस ने बापूनगर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी निक्की वंशकर की तलाश की जा रही है। ज्ञात हो कि आरोपियों ने सोमवार रात करीब 8 बजे रुपये के लेन देन पर समान्य बात करने के बहाने मोहित को घर से बाहर बुलाकर उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था, अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय कर रात से ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी,  मंगलवार को एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दूसरे आरोपी की तलाश तेजी से शुरू कर दी गई है। 
 

Created On :   17 Jun 2020 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story