कांग्रेस नेता बाबू नाटी के घर से मिलीं 13 तलवारें, पुलिस ने की जब्त

13 swords found by Congress leader Babu Natis house, police seized
कांग्रेस नेता बाबू नाटी के घर से मिलीं 13 तलवारें, पुलिस ने की जब्त
कांग्रेस नेता बाबू नाटी के घर से मिलीं 13 तलवारें, पुलिस ने की जब्त


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कांग्रेस  नेता बाबू नाटी के भानतलैया स्थित कब्जे वाले पुराने मकान पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने जब पूरे मकान की जाँच की तो मौके से 13 तलवारें मिली। तलवरों को जब्त करते हुए विभिन्न  धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कांग्रेस नेता बाबू नाटी सोनकर जुआँ किंग गज्जू सोनकर का पिता है। गज्जू इन दिनों जेल में बंद है।  
इस संबंध में हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि  आज   5-1-2021 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच व हनुमानताल पुलिस द्वारा बाबू नाटी के कब्जे वाले पुराने मकान से 13 नग तलवार  जब्त किया है। उक्त जब्तशुदा तलवारों को मूल अपराध 738/2020 में शामिल किया गया है।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका- चैकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर ंिसह परिहार, आरक्षक बबलू पाण्डे, रमेश केवट, राजकुमार वर्मा, वरूण तथा  क्राईम ब्रांच की सराहनीय भूमिका रही।

         

Created On :   5 Jan 2021 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story