कोरोना संक्रमण के 138 नए मरीज मिले, 84 हुए डिस्चार्ज

138 new patients of corona infection, 84 discharges
कोरोना संक्रमण के 138 नए मरीज मिले, 84 हुए डिस्चार्ज
कोरोना संक्रमण के 138 नए मरीज मिले, 84 हुए डिस्चार्ज

                    

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शनिवार को 85 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 2032 सेम्पल की जाँच रिपोट्र्स में कोरोना के 138 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 85 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 2899 हो गई है । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 138 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3970 पहुँच गई है । बीते चौबीस घण्टे में मिली दो व्यक्तियों की मृत्यु की रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 78 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 993 हो गये हैं । आज शाम 6 बजे तक 2032 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं । वहीं 1669 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं । जबलपुर में अब तक कुल 65785 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं ।

Created On :   29 Aug 2020 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story