जिले में आज 15 नये पॉजिटिव मरीज मिले अब तक 123 पॉजिटिव मरीज, 59 मरीज डिस्चार्ज, 60 एक्टिव केस

15 new positive patients were found in the district today so far 123 positive patients, 59 patients discharged, 60 active cases
जिले में आज 15 नये पॉजिटिव मरीज मिले अब तक 123 पॉजिटिव मरीज, 59 मरीज डिस्चार्ज, 60 एक्टिव केस
जिले में आज 15 नये पॉजिटिव मरीज मिले अब तक 123 पॉजिटिव मरीज, 59 मरीज डिस्चार्ज, 60 एक्टिव केस

डिजिटल डेस्क शाजापुर | शाजापुर कोरोना वायरस कोविड-19 के जिले में आज 15 नए पॉजिटिव मरीज मिले इस प्रकार अब जिले में कुल 123 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। कुल पॉजिटिव मरीजों में से 59 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। 04 मरीजों की मृत्यु हुई हैं और 60 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस में जिला चिकित्सालय शाजापुर में 42 मरीज, शुजालपुर सिविल हॉस्पिटल में 12 मरीज तथा 06 मरीज अन्य जिलों में भर्ती हैं। आज 12 जुलाई को 15 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें बेरछा गांव में 06, चाकरोद में 03, कुमारिया खास में 01, झोंकर में 01, भ्याना में 01, मो. बड़ोदिया में 01, शुजालपुर मंडी में 01, विजय नगर शाजापुर में 01 मरीज मिला है। कोविड-19 नोडल अधिकारी श्रीमती जूही गर्ग ने बताया कि जिले में अब तक 6378 सेम्पल लिए गए थे, जिनमें से 5540 सेम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 592 सेम्पल्स की रिपोर्ट पेंडिंग है। जिले में 01 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक विशेष फीवर स्क्रीनिंग कैंपेन "किल कोरोना अभियान" चालाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के 205976 मकानों जिनकी जनसंख्या 1029884 है का सर्वे किया जायेगा। जिले में 11 जुलाई तक 13225 मकानों की 76866 जनसंख्या का सर्वे कर लिया गया है। इनमें अब तक कुल 1211 व्यक्ति सर्दी, खांसी, बुखार एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित चिन्हिंत हुए है। सर्वे के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में 133 तथा शहरी क्षेत्रों में 39 इस प्रकार कुल 172 दल कार्य कर रहे हैं। जिले में 08 फीवर क्लिनिक एवं 16 सेम्पलिंग टीम कार्य कर रही है।

Created On :   13 July 2020 11:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story