कटनी में आए दो दिन में 30 साल तक के 27 पॉजिटिव

27 positives up to 30 years came in two days in Katni
कटनी में आए दो दिन में 30 साल तक के 27 पॉजिटिव
कटनी में आए दो दिन में 30 साल तक के 27 पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर से मचा हडक़म्प, शहरी क्षेत्र में बढ़ी संक्रमितों की संख्या
डिजिटल डेस्क  कटनी ।
कोरोना की दूसरी लहर अब भारी पड़ रही है। टे्रनों, बसों से आने वाले लोगों में संक्रमण अधिक देखा जा रहा है। बुधवार रात जारी हुई रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट में फिर 32 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 29 केस केवल शहर के हैं। 32 नए मामलों के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकऱ ढाई हजार से अधिक हो गई है। गुरुवार को जिले में एक्टिव केस बढकऱ 167 हो गए हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर युवकों और अधेड़ लोगों में अधिक लापरवाही देखने मिल रही है। मंगलवार एवं बुधवार को जारी 81 पॉजिटिव केस में 43 मरीज तो 40 साल तक की उम्र वाले हैं। इसी तरह 40 से अधिक एवं 60 से कम उम्र के भी 26 मरीज हैं। जबकि 60 साल से अधिक के मात्र 12 मरीज ही हैं। दो दिन में नौ साल से 30 साल की उम्र वाले संक्रमितों की संख्या 27 है।
दावों की निकल रही हवा
कोरोना संक्रमण में वृद्धि होते ही संक्रमितों के इलाज के लिए किए जा रहे स्वास्थ्य विभाग की हवा निकल गई। 167 संक्रमितों में जिला अस्पताल के  कोविड केयर वार्ड में केवल 27 लोगों को ही भर्ती किया गया है और  140 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा है। जबकि अस्पताल प्रबंधन ने दावे किए थे कि 32 बेड तैयार हैं एवं आवश्यकता पडऩे पर 50 बेड तैयार किए जा सकते हैं। अब जब मरीज बढऩे लगे तो होम आइसोलेशन पर जोर दिया जाने लगा।
शहरी क्षेत्र में संक्रमण अधिक
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रैपिड एंटीजन टेस्ट में कारगिल चौक निवासी 31 वर्षीय महिला, बडग़ांव निवासी 36 वर्षीय महिला, आदर्श कालोनी निवासी 32 वर्षीय युवक, दुर्गा चौक निवासी 23 वर्षीय युवती,चांडक चौक निवासी 60 वर्षीय  बुजुर्ग, नन्हवाराकला निवासी 65 वर्षीय महिला, बस स्टैंड निवासी 37 वर्षीय महिला, सिविल लाइन निवासी 56 वर्षीय पुरुष, एनकेजे निवासी 29 वर्षीय युवक, गणेश चौक निवासी 44 वर्षीय महिला, शहीद द्वार निवासी 27 वर्षीय युवक, इंद्रानगर निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग, कुठला निवासी 60 व 37 वर्षीय पुरुष, गायत्रीनगर निवासी 46 वर्षीय महिला, जिला अस्पताल में भर्ती 23 वर्षीय युवती, 33 वर्षीय युवक,
24 वर्षीय  व 53 वर्षीय महिला, चांडक चौक निवासी 52 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय युवक व 24 वर्षीय युवती, झिंझरी निवासी 56 वर्षीय पुरुष, राहुल बाग में एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव आए हैं इनमें 54 वर्षीय महिला, 57 वर्षीय पुरुष, 19वर्षीय युवती एवं 57 वर्षीय महिला हैं। इनके अलावा कुठला में 60 वर्षीय पुरुष, भरदा में 18 वर्षीय युवक, रीठी में 28 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कलेक्टर ने देखी व्यवस्थाएं
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार शाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड.19 को लेकर किये जा रहे कार्यों का रिव्यू किया। कलेक्टर ने कोविड कमाण्ड कंट्रोल रुम कको और सशक्त बनाने के निर्देश दिए थें। कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड पॉजीटिव पेशेंट्स को सतत् रुप से कॉल हो और उनकी मॉनीटरिंग की जाये, इस कार्य में कड़ाई लायें। ऐसे पेशेन्टए जिन्हें अधिक तकलीफ हो रही है, जिन्हें शिफ्ट करना जरुरी है उनकी शिफ्टिंग करायें।
लक्ष्य अधिक लगा टीका
 

Created On :   2 April 2021 12:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story