गांजा की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, 1.50 लाख का गांजा जब्त

3 accused arrested for smuggling cannabis, 1.50 lakh hemp seized
गांजा की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, 1.50 लाख का गांजा जब्त
गांजा की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, 1.50 लाख का गांजा जब्त


डिजिटल डेस्क जबलपुर। मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार  किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमती लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।   
थाना प्रभारी कुण्डम  प्रताप सिंह मरकाम  ने बताया कि दिनाँक 21-02-2021 की शाम को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तिलसानी बस स्टेण्ड में तीन व्यक्ति अपने अपने हाथों में लिए बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने के फिराक में खड़े हैं। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रॉवधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना कुण्डम पुलिस द्वारा  दबिश दी गयी  तिलसानी बस स्टेण्ड के पास मुखबिर के बताये हुलिये के 3 व्यक्ति अपने हाथों मे बैग लिये खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर संग्राम ढाबा के बाजू में यात्री प्रतीक्षालय में पकड़ा।  नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम प्रमोद रघुवंशी उम्र 47 वर्ष निवासी न्यू कंचनपुर अधारताल, भानू ठाकुर उम्र 40 वर्ष इंडस्ट्रियल एरिया   22 नम्बर फैक्ट्री अधारताल तथा चन्द्रशेखर उर्फ मनीष जोगी उम्र 38 वर्ष निवासी पुराना कंचनपुर  बताया है। सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर तीनों अपने लिए हुए बैगों में मादक पदार्थ गांजा रखे मिले तौल करने पर प्रमोद रघुवंशी  के 2 काले रंग के बैग में 5 किलो 100 ग्राम, एवं भानू ठाकुर के ग्रे कलर के बैग में 5 किलो 100 ग्राम तथा चन्द्रशेखर उर्फ मनीष जोगी के ग्रे कलर के बैग  में 5 किलो 100 ग्राम गंाजा होना पाया गया है। तीनों से कुल 15 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती  1 लाख 53 हजार रूपये का जप्त करते हुये तीनों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाँ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
तीन आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक अजय यादव, सुग्रीव तिवारी, सादिक अली, ज्ञानेन्द्र पाठक, मुकेश परिहार एवं सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल, दुर्गेश तथा थाना कुण्डम के प्रधान आरक्षक रूपसिंह कुशराम, आरक्षक सरोज कुमार, प्रिंस कुमार, राज नागवंशी, भीमू सोनवंशी एवं सैनिक तिवारी सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   22 Feb 2021 9:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story