शाजापुर: कोरोना मरीजों के लिए जिले में 434 बेड खाली

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शाजापुर: कोरोना मरीजों के लिए जिले में 434 बेड खाली

डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शाजापुर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की जानकारी के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ज़िले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ख़ाली एवं भरे बैड की जानकारी जारी की है, ताकि ज़रूरतमंदों को बेवजह भटकना नहीं पड़ेगा। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग ने कोविड अस्पतालों में ख़ाली एवं भरे बैड की जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के मरीजों के लिए जिले में साधारण (बिना आक्सीजन) कुल उपलब्ध 478 बेड में से 44 बेड पर मरीज भर्ती है और 434 बेड अभी खाली है। इसी तरह जिले में आक्सीजनयुक्त 47 बेड है जिनमें 03 भरे है और 44 खाली है। आईसीयू में 14 बेड उपलब्ध है जो वर्तमान में खाली है। इसी तरह जिले में कुल 7 वेंटिलेटर हैं जिनमें 02 जिला चिकित्सालय शाजापुर, 01 सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर तथा 04 निजी जश हास्पिटल शुजालपुर (आयुष्मान भारत योजना से इम्पनेल्ड) में उपलब्ध है। साधारण (बिना आक्सीजन) वाले बेड क्रमांक संस्था का नाम उपलब्ध बेड भरे हुए बेड रिक्त बेड 1 जिला चिकित्सालय शाजापुर 45 12 33 2 सिविल हास्पिटल शुजालपुर 18 7 11 3 वृद्धाश्रम बापू की कुटिया शाजापुर सीसीसी 40 3 37 4 अजाक कन्या छात्रावास शाजापुर 30 0 30 5 पो मे छात्रावास मो.बड़ोदिया 30 0 30 6 कन्या छात्रावास जुनियर शुजालपुर 10 4 6 7 कन्या छात्रावास सीनियर क्रमांक 1 शुजालपुर 25 9 16 8 कन्या पो मे छात्रावास शुजालपुर 20 0 20 9 कन्या छात्रावास सीनियर क्रमांक 2 शुजालपुर 25 0 25 10 पो मे छात्रावास नान्दासुरा रोड शुजालपुर 25 0 25 11 बालक छात्रावास सीनियर नान्दासुरा रोड शुजालपुर 40 0 40 12 शासकीय कन्या छात्रावास अकोदिया मण्डी 45 0 45 13 आ जा कन्या छात्रावास कालापीपल 30 3 27 14 कन्या महाविद्यालय छात्रावास शाजापुर 40 0 40 15 ओबीसी पो मे छात्रावास शाजापुर 40 0 40 16 जश हास्पिटल शुजालपुर (प्रायवेट आयुष्मान भारत योजना से इम्पनेल्ड) 15 6 9 योग 478 44 434 आक्सीजनयुक्त बेड क्रमांक संस्था का नाम उपलब्ध बेड भरे हुए बेड रिक्त बेड 1 जिला चिकित्सालय शाजापुर मेल वार्ड 20 2 18 2 जिला चिकित्सालय शाजापुर फिमेल वार्ड 12 0 12 3 जिला चिकित्सालय शाजापुर ओल्ड एसएनसीयू 10 0 10 4 सिविल हास्पिटल शुजालपुर 05 1 04 योग 47 03 44 आईसीयू बेड क्रमांक संस्था का नाम उपलब्ध बेड भरे हुए बेड रिक्त बेड 1 जिला चिकित्सालय शाजापुर 10 0 10 2 जश हास्पिटल शुजालपुर (प्रायवेट आयुष्मान भारत योजना से इम्पनेल्ड) 04 0 04 योग 14 0 14

Created On :   28 Sept 2020 2:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story