- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध उत्खनन और परिवहन करते 5 हाइवा...
अवैध उत्खनन और परिवहन करते 5 हाइवा व 1 पोकलेन मशीन जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुरुम का अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए खनिज विभाग की टीम ने 5 हाइवा, 1 पोकलेन और 1 जेसीबी जब्त की हैं। सिहोरा-मझौली क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिलने के बाद टीम ने कार्यवाही की।
बरगवाँ दराचि क्षेत्र में अरुण जैन की स्वीकृत खदान है, लेकिन उसके बाहर के क्षेत्र में मुरुम के अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत के आधार पर एसडीएम सिहोरा के निर्देश पर खनिज अधिकारी एसएस बघेल, खनिज िनरीक्षक देवेन्द्र पटले, नायब तहसीलदार पूजा व पुलिस टीम ने क्षेत्र में जाँच अभियान चलाया। इस दौरान टीम जैसे ही वहाँ पहुँची अवैध उत्खनन करने वाले मौके से भाग खड़े हुए। टीम ने मौके से अवैध उत्खनन करते एक पोकलेन मशीन व अवैध परिवहन में लगे 5 हाइवा वाहन क्रमांक एमपी 20 एचबी 4147 ( वाहन मलिक विनेश सिंह निवासी चन्नोटा), एमपी 20 एचबी 4601( वाहन मालिक मानवेंद्र भदोरिया ), एमपी 20 एचबी 1928( रमजान अंशारी निवासी गोसलपुर), एमपी 21 एच 1399( इन्द्रप्रकाश निवासी आदर्श कॉलोनी जबलपुर) और एक अन्य को जब्त कर थाना सिहोरा में खड़ा कराया है। इसी खदान के पास अभिषेक जैन को भी मुरुम का अवैध उत्खनन करते पाया गया। जेसीबी क्रमांक एमपी 20 डीए 0645 से मुरुम का अवैध उत्खनन हो रहा था, वाहन को जब्त कर लिया गया है। सभी वाहनों के िखलाफ प्रकरण बनाये गये हैं।
Created On :   18 May 2020 2:39 PM IST