5 सौ ऑक्सीजन सिलेंडर पहुँचे जबलपुर, पहुँचाए जाएँगे अस्पताल

5 hundred oxygen cylinders reached Jabalpur, hospital to be transported
5 सौ ऑक्सीजन सिलेंडर पहुँचे जबलपुर, पहुँचाए जाएँगे अस्पताल
5 सौ ऑक्सीजन सिलेंडर पहुँचे जबलपुर, पहुँचाए जाएँगे अस्पताल

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे के बाद ऑक्सीजन की कमी हो रही थी, जिले में जितनी ऑक्सीजन की जरूरत थी उसकी भरपाई नहीं हो पा रही थी। ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की जान तक जा रही थी। ऑक्सीजन के टैंकर लगातार आने से यह समस्या जैसे-तैसे हल हुई तो ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी होने लगी। देखा जाए तो 10 हजार सिलेंडर जिले में हैं, लेकिन ज्यादातर सिलेंडर या तो अस्पताल में रहते हैं या फिर घरों में हैं या दूसरे जिले में हैं। 44 सौ सिलेंडर अभी हर दिन रिफिल होकर पहुँचाए जा रहे हैं। अब लेकिन इस समस्या को कुछ हद तक मदद मिलेगी क्योंकि जिला प्रशासन ने जो 9 सौ सिलेंडर अहमदाबाद से मंगाये थे उनमें से 500 सिलेंडर पहुँच गए हैं जिनमें ऑक्सीजन भरने प्लांट पहुँचा दिया गया है। सोमवार से ये सिलेंडर भी जरूरतमंदों तक पहुँचाए जाएँगे। एसडीएम अनुराग ितवारी ने बताया कि 5 सौ सिलेंडर आने से स्थिति में सुधार होगा और ऑक्सीजन िसलेंडर लोग तक पहुँचाए जा सकेंगे। वर्तमान में कई अस्पताल से सिलेंडर नहीं आ पाते हैं, इसी तरह घरों में भी लोगों ने सिलेंडर रखे हैं जिससे कई बार सिलेंडर की कमी बनती है। हालाँकि प्रयास यही है कि कहीं भी परेशानी न हो और ऑक्सीजन के साथ ही सिलेंडर की सप्लाई बिना किसी बाधा के सतत बनी रहे।
 

Created On :   3 May 2021 9:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story