596 ब्रांच ऑफिस होंगे हैंड हैंडल डिवाइस से लैस

596 Branch Offices will be lase with  Hand Handle Devices
596 ब्रांच ऑफिस होंगे हैंड हैंडल डिवाइस से लैस
596 ब्रांच ऑफिस होंगे हैंड हैंडल डिवाइस से लैस

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। डाक विभाग के बालाघाट संभाग में 596 ब्रांच ऑफिस संचालित है। जिन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा। डाक विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि सितंबर अंतिम तक सभी डाकघरों में पदस्थ कर्मियों को इसके बारे में प्रशिक्षित कर दिसंबर तक विभाग के ब्रांच ऑफिस में हेंड हेंडल डिवाईस लगा दी जाएगी। जिसके तहत खाताधारकों के लिए पैसा जमा करने से लेकर निकलने तक की सुविधा आसान होगी और इसे उन्हें लाईन के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 

तीन प्रकार से काम करेगा हेंड हेंडल डिवाईस
डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक अतुल तिवारी ने बताया कि हेंड हेंडल डिवाईस में खाताधारकों के लिए तीन प्रकार की सुविधा होगी। जिसमें वह कार्ड स्वेप कर पैसा जमा कर सकेगा या निकाल सकेगा। इसके अलावा पीटीपी (पे-टू-पीन) और थंब इंप्रेशन अर्थात अंगूठे या आधार लिंक से भी खाताधारक डाक विभाग से नगदी लेनदेन में इसका उपयोग कर सकेगा। 

सेंट्रल सर्वर से होगा कनेक्ट, डाकघरों में लगेंगे सोलर पैनल
डाकघरों को कोर बैकिंग से जोड़ने के बाद उसकी शाखाओं में भी इसे कम्प्युटराईज्ड करने पर जोर दिया जा रहा है किन्तु इसे आसान बनाते हुए डाकघरों की शाखाओं को अत्याधुनिक हेंड हेंडल डिवाईस प्रदान की जाएगी। जो सेंट्रल सर्वर से कनेक्ट होगी। इस हेंड हेंडल डिवाईस की बैटरी को चार्च करने के लिए डाकघर में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जिसके माध्यम से इसकी बैटरी को चार्ज किया जाएगा। 
 

Created On :   12 Sept 2017 3:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story