- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 7-acre stately farm house near fraudster Dilshad - Case of fraud in the name of job
दैनिक भास्कर हिंदी: जालसाज दिलशाद के पास 7 एकड़ का आलीशान फार्म हाउस - मामला नौकरी के नाम पर ठगी का

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान एम्स में नर्स की नौकरी लगवाने के नाम पर नर्सिंग छात्राओं से करोड़ोंं रुपये की जालसाजी करने वाले आरोपी को एसटीएफ भोपाल से जबलपुर लेकर आई। यहाँ जालसाज के अस्पताल व घर में छापामारी कर दस्तावेजों की जाँच की गयी। जाँच में शहर में 4 पत्नियों के नाम पर अलग-अलग 4 मकान होने व 7 एकड़ का फार्म हाउस होने के दस्तावेज मिले हैं, वहीं एसटीएफ ने बैंक संबंधी दस्तावेजोंं को भी जब्त किया है।
सूत्रों के अनुसार एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में पकड़े गये जालसाज दिलशाद को भोपाल से जबलपुर लाया गया। यहाँ एसटीएफ टीम ने उसकी व उसकी चारों पत्नियों व रिश्तेदारों के नाम जो भी सम्पत्तियाँ हैं उसका ब्यौरा एकत्र किया। यहाँ पहुँची जाँच टीम ने उसकी अधारताल आदर्श नगर स्थित खिदमद अस्पताल जिसका संचालन उसकी चौथी पत्नी फिरदौस करती है में पहुँचकर बैंक खातों व अन्य दस्तावेज जब्त किए, वहीं व्हीकल स्थित निवास पर भी बारीकी से छानबीन की। करीब 6 घंटे चली पूछताछ और जाँच के बाद जालसाज को वापस भोपाल ले जाया गया है।
मेडिकल से भी जुड़े तार
जानकारों के अनुसार एम्स में नर्स भर्ती कराने के नाम पर नर्सिंग छात्राओं को निशाना बनाने वाले दिलशाद से की गयी पूछताछ और दस्तावेजों की जाँच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि उसके द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भी नर्स भर्ती कराने के नाम पर कई लोगों से पैसे लिए गए हैं। वहीं उसने अपनी बहन और मौसी की भी नौकरी लगवाई है।
आठ सौ से अधिक से पैसे ऐंठे
सूत्रों के अनुसार जालसाज के पकड़े जाने के बाद की गयी अब तक की जाँच में इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि उसके द्वारा करीब 8 सौ से अधिक नर्सिंग छात्राओं को एम्स व अन्य अस्पतालों में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले गए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर व नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेट बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा 38 दावेदार जबलपुर के
दैनिक भास्कर हिंदी: बैडमिंटन में जबलपुर का दबदबा -फुटबाल में कांटे की टक्कर दो मैच हुए ड्रा