फल व्यापारी को चाकू मारकर 8 हजार की लूट - लॉकडाउन के दौरान सक्रिय हो गए लुटेरे

8 thousand looted by stabbing fruit merchant - robbers become active during lockdown
फल व्यापारी को चाकू मारकर 8 हजार की लूट - लॉकडाउन के दौरान सक्रिय हो गए लुटेरे
फल व्यापारी को चाकू मारकर 8 हजार की लूट - लॉकडाउन के दौरान सक्रिय हो गए लुटेरे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । घमापुर थाना क्षेत्र में झामनदास चौक के पास अलसुबह साढ़े 4 बजे के करीब घर से निकले फल व्यापारी को रास्ते में दो नकाबपोश युवकों ने रोका और चाकू से हमला कर उसकी जेब से 8 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये। लॉकडाउन के दौरान लुटेरों के सक्रिय होने व लूट की वारदात किए जाने की जानकारी लगने पर पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी कर दी लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लग सका है। 
   सूत्रों के अनुसार शुक्ला होटल के पास रहने वाले 50 वर्षीय कैलाश गुप्ता सुबह घायलावस्था में थाने पहुँचे और बताया कि वे फल का व्यापार करते हैं। सुबह फल लेने के लिए दीनदयाल चौक जाने के लिए वे घर से निकले और सरकारी कुआँ के पास रहने वाले एक साथी बबलू गुप्ता के घर की ओर वे पैदल जा रहे थे, उसी दौरान झामनदास चौक के पास काँचघर की ओर से पैदल आ रहे दो युवकों ने उन्हें रोका और एक ने उनके दोनों हाथ पकड़ लिए और दूसरे ने चाकूनुमा चीज से उनकी जाँघ पर प्रहार कर घायल कर दिया। इसी बीच हमलावरों ने जेब में रखे 8 हजार रुपये निकाले और गोपाल होटल की तरफ वे भाग गये। उन्होंने मदद की गुहार लगाई लेकिन सुबह का वक्त होने के कारण सड़क पर सन्नाटा था और देखते ही देखते लुटेरे फरार हो गये। घायल ने बताया कि दोनों आरोपी चेहरों पर मास्क लगाए हुए थे और एक काले रंग का कपड़ा लपेटे हुए था। घायल की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया, वहीं हुलिये के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। 
 

Created On :   25 May 2020 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story