- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- A 15 year old boy arrested by Police for harassing a minor girl
दैनिक भास्कर हिंदी: कन्या भोज के बहाने मासूम से सुनसान जगह में की छेड़छाड़, 25 हजार देकर घर भेजा

डिजिटल डेस्क, कटनी। यहां एक नाबालिग आरोपी कन्या भोज के बहाने मासूम को ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की और बाद में घटना पर परदा डालने 25 हजार रुपए देकर मासूम को घर भेज दिया। मामला स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि बीती शाम करीब चार बजे पंद्रह वर्षीय आरोपी नाबालिग यह कहकर घर से आठ वर्षीय मासूम बालिका को अपने साथ ले गया कि एक जगह पर कन्या भोज करना है। परिवार के सदस्यों ने भी बगैर किसी शंका के अपनी बच्ची को जाने दिया। जिस स्थान पर कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा था, वहां पर सूनसान क्षेत्र में बच्ची को आरोपी बहला-फुसलाकर ले गया और कपड़े उतारते हुए छेड़छाड़ करने लगा। इस घटना से सहमी बच्ची रोने और चिल्लाने लगी। जिसके बाद आरोपी पीछे हट गया।
घर में बच्ची कोई जानकारी न दे। जिसके लिए आरोपी ने मासूम को पच्चीस हजार रुपए नगद देकर घर भेज दिए। कन्या भोज में एक साथ मिले 25 हजार रुपए को लेकर परिवार के सदस्यों को शंका हुई। जब बच्ची से उसकी मां ने कन्या भोज में हुए घटनाक्रम को पूछा, तब मासूम ने रोते-रोते नाबालिग आरोपी की करतूत को उजागर किया। जिसकी शिकायत परिजनों ने थानें में दर्ज कराई। आरोपी के विरुद्ध 354 क ता.हि. 7,8 पास्को एक्ट के तहत मामला कायम करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग जबलपुर का रहने वाला है। वह स्लीमनाबाद में एक जगह पर काम कर रहा था।
शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार
पति की मौत के बाद 2 बेटियों का पालन-पोषण कर रही 30 वर्षीय बेवा को अपने से 11 वर्ष छोटे युवक पर भरोसा करना भारी पड़ गया। जिसने शादी का झांसा देकर 4 माह तक हवस का शिकार बनाया और एक दिन उसे छोड़कर भाग निकला। काफी इंतजार के बाद पीड़िता ने सोमवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
उचेहरा पुलिस के मुताबिक परसमनिया चौकी क्षेत्र की निवासी 30 वर्षीय महिला गांव में बेटियों के साथ रहती थी, जहां आरोपी सौरभ सिंह गौंड 19 वर्ष निवासी पिपरिहा थाना सलैया जिला पन्ना की रिश्तेदारी है। आरोपी अक्सर वहां आता-जाता था, जिससे दोनों के बीच जान पहचान हो गई। तब आरोपी ने शादी का वादा किया और गांव से भगाकर उचेहरा ले आया, जहां दोनों लोग किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। लगभग 4 माह का समय निकल गया, पर आरोपी ने शादी नहीं की। जुलाई के आखिरी सप्ताह में युवक बिना बताए गायब हो गया। जिस पर महिला ने काफी इंतजार किया, लेकिन वह नहीं आया। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छेड़छाड़ के आरोप में सिपाही की पिटाई, दंपती पर भी FIR, VIDEO वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: नौकरी बचाने के लिए रिलेशन बनाने का डाला दबाव, शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: डॉक्टर बनकर आया था आरोपी, अस्पताल में महिला से की ये गंदी हरकत
दैनिक भास्कर हिंदी: 5 स्टार होटल में दुशासन बना मैनेजर, महिला से छेड़खानी के बावजूद गिरफ्त से बाहर