- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मेडिकल में परिजनों से मारपीट करने...
मेडिकल में परिजनों से मारपीट करने वालों पर दर्ज हो मामला
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजकुमार जैन की मौत के बाद परिजनों से की गयी पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर परिजनों ने सोमवार को एसपी से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इस दौरान परिजनों को सांत्वना देकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने उसके बाद एसपी ने घायलों का मुलाहिजा कराए जाने के आदेश दिए हैं। ज्ञात हो कि शनिवार की रात मेडिकल में इलाजरत राजकुमार जैन की मौत हो गयी थी। उस दौरान परिजनों ने ऑक्सीजन सिलेंडर समय पर नहीं लगाए जाने के कारण मरीज की मौत होने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया था उसके बाद परिजनों के साथ मारपीट की गयी थी और घंटों बवाल मचा रहा। इस मामले में परिजनों द्वारा इलाज में लापरवाही बरते जाने व मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज किए जाने की माँग की जा रही थी। इस घटनाक्रम का पटाक्षेप कराने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मरीज के परिजनों को बातचीत के लिए बुलाया था। करीब ढाई घंटे चली बातचीज के बाद जब परिजन राजी नहीं हुए तो मारपीट में घायल 4 लोगों का मुलाहिजा कराए जाने के निर्देश एसपी द्वारा गढ़ा टीआई राकेश तिवारी को दिए गये और फिर उनका मुलाहिजा कराया गया।
विधायक व जैन समाज के लोग कमिश्नर से मिले
मेडिकल मारपीट मामले को लेकर सोमवार को विधायक विनय सक्सेना व जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी से मुलाकात की एवं मारपीट में घायलों द्वारा उन्हें पूरे घटना से अवगत कराया गया। इस दौरान विधायक सक्सेना ने घटना की निंदा करते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कर सख्त कार्रवाई की माँग की, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। इस मामले में दिगम्बर जैन पंचायत सभा जबलपुर के अध्यक्ष सतेंद्र जैन जुग्गू, महामंत्री सनत जैन, मंत्री संजय कश्मीर आदि ने घटना की जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की माँग की है।
Created On :   11 Aug 2020 6:53 PM IST