- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- खुले में शौच जाने पर दो लड़कियों से...
खुले में शौच जाने पर दो लड़कियों से बदसलूकी करने वाले सचिव के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क कटनी। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत उमरियापान पंचायत के हरदी गांव में दो बहनों के खुले में शौच जाना और पूर्व सचिव अनिल दीक्षित द्वारा गाली-गलौच करने के साथ बेटियों से गंदगी उठवाने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के बाद जांच में पुलिस ने पूर्व सचिव श्रीदीक्षित को दोषी पाया और उसके विरुद्ध धारा 342, 506 के तहत मामला कायम कर लिया।
बच्चियों से उठवाई गंदगी
गौरतलब है कि शनिवार शाम हरदी गांव निवासी लक्ष्मीकांत पटेल की दो बेटियां निस्तार के लिए बाहर गई हुई थी। उमरियापान-स्लीमनाबाद मार्ग के किनारे वे शौच कर रहीं थी कि उसी समय पंचायत के पूर्व सचिव अनिल दीक्षित पहुंच गए। जिन्होंने पहले तो दोनो बेटियों के साथ गाली-गलौच की, फिर मौके पर ही बच्चियों से गंदगी उठवाने का कमाल कर दिखाया। इसकी शिकायत परिजनों ने उमरियापान पुलिस थानें में दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध मामला कायम कर लिया गया। इधर मामला तूल पकडऩे के बाद स्वच्छ हितग्राही भी लक्ष्मीकांत पटेल के घर में पहुंचकर शौचालय की स्थिति का जायजा लिए, और कहे कि उनके घर में जल्द शौचालय बनवा दिया जाएगा। इस पर लक्ष्मीकांत पटेल ने पंचायत को दोषी बताते हुए कहा कि यदि पहले ही उनके आवेदन पर शौचालय बनवा दिया जाता तो उनकी दोनों बेटियों को खुले में शौच में नहीं जाना पड़ता। श्री पटेल ने संभावना जताई कि शायद अब उसके साथ अन्य लोगों के यहां भी शौचालय बनवाने का काम पंचायत करे।
Created On :   1 Oct 2019 2:19 PM IST