छठ पर्व पर दिल्ली में घाटों पर जुट सकती है 10 लाख की भीड़

A crowd of 10 lakhs can gather at the ghats in Delhi on Chhath festival
छठ पर्व पर दिल्ली में घाटों पर जुट सकती है 10 लाख की भीड़
छठ पर्व पर दिल्ली में घाटों पर जुट सकती है 10 लाख की भीड़

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। महापर्व छठ के अवसर पर दिल्ली में तैयार घाटों पर 10 लाख के करीब भीड़ जुटने की संभावना है। इसके चलते दिल्ली पुलिस और यातायात पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं।

एक अनुमान के मुताबिक, सबसे ज्यादा भीड़ उत्तर-पूर्वी और पूर्वी दिल्ली जिले में बने घाटों पर इकट्ठी होगी। हालांकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का अनुमान है कि सिर्फ वजीराबाद पुल से सिग्नेचर ब्रिज के ही बीच करीब दो-ढाई लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है।

भीड़ जुटने के मामले में दूसरे नंबर पर सोनिया विहार चौहान पट्टी घाट के रहने की उम्मीद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को यहां 80 हजार से एक लाख तक की भीड़ इकट्ठी होने का अनुमान है। हालांकि यहां भीड़ इससे कहीं ज्यादा भी हो सकती है।

ऐसा नहीं है कि सब घाटों पर बेतहाशा भीड़ जुटेगी। दक्षिण और दक्षिणी पूर्वी जिले का एक घाट ऐसा भी है, जहां दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को सिर्फ 250 से 300 लोगों के ही पहुंचने की उम्मीद है। यह घाट है थाना कालकाजी इलाके में 4-ए ब्लाक का डीडीए पार्क।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ के मद्देनजर 2 और 3 नवंबर को इन इलाकों के रास्तों से बचने की सलाह भी दी है।

-- आईएएनएस

Created On :   1 Nov 2019 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story