Pune City News: मोहोल के कारण एएआई को 197 करोड़ का नुकसान!

मोहोल के कारण एएआई को 197 करोड़ का नुकसान!

    भास्कर न्यूज, पुणे। शिवसेना शिंदे गुट के नेता रवींद्र धंगेकर ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल पर नया और सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मोहोल ने पद का दुरुपयोग करते हुए बॉम्बे फ्लाइंग क्लब से एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) मिलने वाली 200 करोड़ रुपए की राशि घटाकर मात्र 2.30 करोड़ रुपए करवा दी। बॉम्बे फ्लाइंग क्लब के प्रति मोहोल की मेहरबानी के कारण भारतीय नागरिक उड्डयन विभाग को 197 करोड़ रुपए की चपत लगी है। धंगेकर ने सवाल उठाया है कि मामले में मोहोल ने विशाल गोखले के माध्यम से किस काम में दलाली की।

    शहर का जैन बोर्डिंग हाउस जमीन लेनदेन का मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। इसमें धंगेकर लगातार मोहोल पर आरोप लगा रहे हैं। इससे पुणे में राजनीति गरमा गई है। अब धंगेकर ने एक बार सोशल मीडिया पर नई पोस्ट करते हुए मोहोल को निशाने पर लिया है। इसमें बॉम्बे फ्लाइंग क्लब मामले को सामने लाया गया है। उन्होंने कहा है कि यह पहली बार नहीं है कि मोहोल ने जैन बोर्डिंग हाउस जमीन खरीद लेनदेन के मुख्य लाभार्थी विशाल गोखले को फायदा पहुंचाया हो। इससे पहले भी वे मंत्री पद का दुरुपयोग कर मामले में बड़ी अनियमितताएं कर चुके हैं। जुहू हवाई अड्डे से संचालित होने वाले बॉम्बे फ्लाइंग क्लब से एएआई को देय (भुगतान) राशि की वसूली के संबंध में ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार यदि क्लब ने वाणिज्यिक दरों के अनुसार नियमों के अनुसार शुल्क लिया होता, तो लगभग 200 करोड़ रुपए की बकाया वसूली होती। केंद्रीय राज्यमंत्री के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष हस्तक्षेप के कारण मामले में केवल 2.30 करोड़ रुपए पर समझौता किया गया है।

    दलाली की जांच हो

    पूर्व विधायक ने कहा है कि इस प्रकरण में लाभान्वित होने वाले मुंबई फ्लाइंग क्लब ने विशाल गोखले के लिए निजी जेट भेजा था। धंगेकर ने मोहोल को चुनौती दी है कि वे बताएं कि उन्होंने बिल्डर विशाल गोखले के माध्यम से किस प्रकार के काम की दलाली की, यह जांच का विषय है। मोहोल मामले में क्या स्पष्टीकरण देते हैं, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।

    Created On :   27 Oct 2025 4:37 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story