मोती तालाब में मिला महिला का शव, आत्महत्या की आशंका

a dead body of a woman was found in moti pond
मोती तालाब में मिला महिला का शव, आत्महत्या की आशंका
मोती तालाब में मिला महिला का शव, आत्महत्या की आशंका

डिजिटल डेेस्क, बालाघाट। नगरीय क्षेत्र के गौली मोहल्ले की एक महिला का शव आज सुबह मोती तालाब में दो घंटे की तलाशी अभियान के बाद होमगार्ड की टीम ने ढूंढ निकाला। गौरतलब है कि बुधवार शाम 5 बजे के बाद महिला किरण पति मनोज चौहान के घर से गायब थी। रात लगभग 9 बजे मोती पार्क का चौकीदार मदन जब पार्क का गेट बंद करने जा रहे थे तो किसी के तालाब में कूदने की आवाज सुनाई दी।

 रात में बीमार महिला किरण के लापता होने से घर वाले उसे तलाश रहे थे, इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि कोई तालाब में कूदा है, जिसके बाद जब परिजन तालाब पहुंचे तो वहां  चप्पल से उन्हें आशंका हुई। हालांकि घटना के बाद रात में भी लगभग 12 बजे तक तलाशी अभियान चलाया गया था किन्तु महिला का शव नहीं मिल सका था। जिसके चलते आज फिर सुबह 6.30 बजे से होमगार्ड एएसआई महेश कुमार उईके के साथ एसएसएम मनोज कुमार देशमुख, हवलदार बिसन ठाकुर, जवान मनोज मिश्रा, सोनुसिंह, चंद्रेश, बरसुसिंह परते और हिरालाल ने बोट की मदद से जब सघनता से तलाशी अभियान चलाया तो महिला का शव तालाब में फैले कचरे के ढेर में फंसा मिला। जहां से होमगार्ड की टीम उसे बाहर निकालकर लेकर आई।

महिला करूणा चौहान विगत काफी समय से बीमारी से परेशान थी। जिसका परिवार ईलाज करवा रहा था। 5 अक्टूबर को उसका नागपुर में ईलाज होना था किन्तु बीमारी से परेशान महिला करूणा ने अंततः बीमारी से हारकर तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी। कोतवाली पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Created On :   5 Oct 2017 6:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story