शाजापुर: जेईई मेन्स एवं नीट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की परिवहन सुविधा के लिए दल गठित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शाजापुर: जेईई मेन्स एवं नीट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की परिवहन सुविधा के लिए दल गठित

डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शाजापुर राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के जेईई मेन्स एवं नीट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की परिवहन सुविधा के लिए दल गठित किये हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को विकासखण्ड मुख्यालय/जिला मुख्यालय के नियत स्थान से जिस नगर में परीक्षा केन्द्र है वहां तक ले जाने एवं वापिस लाने हेतु नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। जिला मुख्यालय अथवा विकासखण्ड मुख्यालय तक पहुंचने की व्यवस्था परीक्षार्थियों को स्वयं करना होगी। परीक्षार्थी स्वयं के साथ एक अन्य व्यक्ति को ले जा सकते हैं। कलेक्टर द्वारा गठित किये गये दल में कालापीपल के लिए नायब तहसीलदार टप्पा अरन्याकलां श्री अजय अहिरवार मो.नं. 9098912525 एवं प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कालापीपल श्री हर्षवर्धन चतुर्वेदी मो.नं. 9826497986 को रखा गया है। इसी तरह शुजालपुर के लिए नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया मो.नं. 8989177149 एवं प्राचार्य शा. उमावि अमलाय श्री एनडी गुप्ता मो.नं. 9926922780, शाजापुर के लिए नायब तहसीलदार श्री हेमंत अग्रवाल मो.नं. 9770212300 एवं शासकीय उमावि क्रमांक 02 शिक्षक श्री हेमंत दुबे मो.नं. 9425034366 तथा मो.बड़ोदिया के लिए नायब तहसीलदार श्री पारस वैश मो.नं. 8839450343 एवं शासकीय उमावि उत्कृष्ट विद्यालय मो. बड़ोदिया के श्री गोकुल प्रसाद कुलमिया मो.नं. 9826766901 को रखा गया है। गठित दल को कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों से संपर्क कर विकासखण्ड मुख्यालय से परीक्षा केन्द्र तक परीक्षार्थियों के लिए जिला परिवहन अधिकारी से समन्वय कर परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Created On :   1 Sept 2020 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story