- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नकली खाद्य व कीटनाशक बनाने वाले पर...
नकली खाद्य व कीटनाशक बनाने वाले पर एनएसए - पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ हुई कार्रवाई
By - Bhaskar Hindi |5 Jan 2021 9:25 AM IST
नकली खाद्य व कीटनाशक बनाने वाले पर एनएसए - पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ हुई कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित खजरी खिरिया बायपास पर नकली खाद्य व कीटनाशक की फैक्टरी पकड़े जाने के बाद पुलिस द्वारा संचालक के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में टीआई रीना पांडे ने बताया कि नकली खाद्य व कीटनाशक बनाने वाला मयंक खत्री अपनी फैक्टरी में मार्बल पाउडर, कोयला, नमक आदि से खाद्य व नकली कीटनाशक की ब्रांडिंग कर बाजार में बेचता था। पुलिस ने छापामारी कर करीब 6 हजार वर्गफीट में फैली फैक्टरी सील कर करीब दो करोड़ का नकली सामान जब्त कर मामला दर्ज किया था। आरोपी के कृत्य को गंभीरता से लेतेे हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गयी और केंद्रीय जेल में निरुद्ध आरोपी मयंक खत्री की एनएसए में गिरफ्तारी की गयी।
Created On :   5 Jan 2021 2:54 PM IST
Tags
Next Story