- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेशन पर फूड स्टॉल्स के बाहर खाद्य...
स्टेशन पर फूड स्टॉल्स के बाहर खाद्य सामग्री का ढेर लगाया तो होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉम्र्स पर निर्धारित जगह पर बनाए गए फूड स्टॉल्स के बाहर खाद्य सामग्री जैसे मिनरल वॉटर, कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें और फूड आइटम्स के डिब्बे रखने वाले वेंडर्स के खिलाफ रेल प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है वेंडर्स के फूड स्टॉल्स के बाहर रखे पैकेट्स और डिब्बों के ढेर की वजह से यात्रियों को बैगेज लेकर प्लेटफॉम्र्स पर चलाना, दिनों-दिन मुश्किल होता जा रहा है। कई बार फूड काउंटर्स के बाहर रखे सामान से यात्री टकरा भी जाते हैं। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को शिकायत कर सभी प्लेटफॉम्र्स पर बने फूड स्टॉल्स की जगह सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें हद में रहकर सामान बेचने की हिदायत देने की माँग की है ताकि ट्रेनों के आने के समय यात्रियों को बैगेज लेकर प्लेटफॉम्र्स पर चलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। गौरतलब है गत दिवस रेलवे की विजिलेंस टीम ने प्लेटफॉर्म नं. 6 पर स्थित
विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की
जनआहार केन्द्र पर छापे की कार्रवाई करते हुए, फूड काउंटर के बाहर प्लेटफॉर्म एरिया को घेरकर लगाए गए स्टॉल को बंद करने की चेतावनी दी थी, साथ ही जनआहार केन्द्र के संचालक को फूड काउंटर के एरिया संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सुबह से रात तक व्यस्त रहने वाले प्लेटफॉर्म नं. 6 के वीआईपी गेट के बाजू में रेलवे प्रशासन ने ही जनआहार केन्द्र का निर्माण कर ठेके पर दिया है, लेकिन ठेकेदार मनमानी करते हुए काउंटर के बाहर जगह घेरकर फूड स्टॉल लगा रहा है, जिसमें चाय-कॉफी, कोल्ड ड्रिंक्स व अन्य सामग्री बेची जा रही है। ट्रेनों के आने के समय भीड़ उमडऩे पर यात्रियों को प्लेटफॉम्र्स पर चलने में काफी परेशानी हो रही थी, जिसकी शिकायतें मिलने के बाद विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की।
Created On :   6 Nov 2019 1:25 PM IST