- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- शुक्रवार को अदालती कामकाज का...
शुक्रवार को अदालती कामकाज का बहिष्कार करेंगे वकील
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट जैसी कई मांगों के पूरा नहीं होने पर पूरे प्रदेश में 4 अगस्त को स्टेट बार काउंसिल के आव्हान पर वकील कोर्ट से गैरहाजिर रहकर न्यायालयीन कार्य का बहिष्कार करेंगे।
जिला वकील संघ अध्यक्ष संजय मधुसुदन गौतम ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये आश्वाासन के बाद भी अब तक वकीलों की 11 सूत्रीय मांग पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में शुक्रवार को वकील किसी प्रकार का न्यायालयीन कार्य नहीं करेंगे और यदि इसके बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो स्टेट बार काउंसिल के निर्देशानुसार आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा वकीलों की बुलाई गई पंचायत में वकीलों की एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट सहित कई मांगो की घोषणा की गई थी लेकिन उन घोषणाओं पर आज तक अमल नहीं किया गया। जिसको लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिये जाने से वकीलों में आक्रोश है।
Created On :   3 Aug 2017 9:52 PM IST